Homeदेशपीएम मोदी का तंज,केजरीवाल अनुभवी चोर ,इसलिए सीएम आवास में नहीं मिला...

पीएम मोदी का तंज,केजरीवाल अनुभवी चोर ,इसलिए सीएम आवास में नहीं मिला नोटों का पहाड़

Published on

25 में को लोकसभा चुनाव के छठे चरण में देश की राजधानी दिल्ली की सभी 7 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। दिल्ली के इन सभी 7 सीटों की महत्ता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सभी अपने विपक्षी नेताओं और पार्टी पर हमलावर हो रहे हैं । इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर करप्शन का आरोप लगाते हुए जोरदार हमला बोला है।प्रधानमंत्री ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को अनुभवी चोर करार देने के साथ यह भी बताया कि आखिर उनके घर नोटों की गड्डियां क्यों नहीं मिल रही है।

जेल से निकलने के बाद पीएम मोदी पर हमलावर हैं अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब नीति में गठित भ्रष्टाचार केस में फिलहाल अंतरिम जमानत पर बाहर है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें चुनाव प्रचार के लिए यह छूट दी है।जेल से निकलने के बाद अरविंद केजरीवाल लगातार बीजेपी और प्रधानमंत्री पर हमलावर हैं। वह चुनावी सभा में अपने भाषणों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर उन्हें फसाने का आरोप लगा रहे हैं। अरविंद केजरीवाल का कहना है कि बाकी सभी जगहों पर जहां घोटाले हुए हैं, वहां नोटों की गड्डियां मिली हैं, लेकिन मेरे यहां एक चवन्नी भी किसी जांच एजेंसी को नहीं मिली।

पीएम ने बताया केजरीवाल को बताया एक अनुभवी चोर

जबरन फसाने और सीएम आवास में एक भी चवन्नी नहीं मिलने कि अरविंद केजरीवाल के तंज को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि अरविंद केजरीवाल सरकार के अफसर रह चुके हैं। उन्हें मालूम है कि सरकार कैसे काम करती है, इसलिए वह खुद को बचाने के लिए तो घेराबंदी कर ही लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल एक अनुभवी चोर हैं। जो अनुभवी चोर होता है,उसे चोरी कर माल खपाने में बड़ी सुविधा होती है खासकर जो सरकार में रहा हुआ अफसर है उसे तो यह मालूम ही होगा कि ईडी और सीबीआई कैसे कार्रवाई करेगी,इसलिए वह पहले से ही अपने बचने की व्यवस्था करके रख ले रहे हैं।

चुनाव पूर्व दो मुख्यमंत्री को जेल भेजने पर पीएम का खुलासा

अरविंद केजरीवाल और इनके नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी तथा हेमंत सोरेन और इनके नेतृत्ववाली झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी लोकसभा चुनाव के ठीक पहले ईडी द्वारा गिरफ्तार करवाकर इन्हें जेल भेज देने की बात कहते हुए पीएम पर आरोप लगाती है कि उन्होंने यह सब बीजेपी और एनडीए को लाभ पहुंचाने के लिए किया।लोकसभा चुनाव से ठीक पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष तथा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैसे दो मुख्यमंत्री को जेल में डालने के सवाल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की देश के गुनहगारों पर अगर केंद्र की सरकार कुछ नहीं करें, तो लोग तो यही कहेंगे कि इस मामले में इन दागी मुख्यमंत्रियों का पीएम से भी कोई न कोई साथ गांठ हुई है।पीएम मोदी ने पूछ कि आपने नोटों के पहाड़ देखें कि नहीं? इन नोटों के ढेर को देखकर आपको क्या लगता है, कि ये मेहनत की कमाई के पैसे हो सकते हैं ? नोटों के पहाड़ पकड़े जाएं और केंद्र सरकार कुछ नहीं करें तो लोग या सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे कि जरूर इन सब के बीच आपसी सांठ गांठ है। केवल करप्शन करने के लिए ,अपने बच्चों का भविष्य बर्बाद करने के लिए स्कूल के पास आपने शराब के ठेके खोल दिए।ऐसे में क्या केंद्र की सरकार को इस सबसे आंख चुराकर बैठे रहना चाहिए?

Latest articles

भ्रष्टाचार की पार्टी है TMC,, प्रधानमंत्री मोदी ने मालदा से ममता बनर्जी पर साधा निशाना

बंगाल में चुनावी हलचल के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने मालदा में 3250 करोड़...

सावधान!आपकी इन 3 आदतों से मिनटों में फुंक सकता है महंगा लैपटॉप, आज ही सुधार लें

आजकल लैपटॉप बहुत महंगे आते हैं। लेकिन अक्सर अनजाने में आप ऐसी गलती कर...

बिना बीमारी हर समय थका-थका सा होता है महसूस,कहीं आपमें इस चीज की कमी तो नहीं

आजकल बहुत से लोग बिना किसी बीमारी के भी दिनभर थकान, सुस्ती और नींद...

NEET में -40 नंबर वाले भी बनेंगे स्पेशलिस्ट डॉक्टर

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज यानी NBEMS ने NEET PG 2025 के...

More like this

भ्रष्टाचार की पार्टी है TMC,, प्रधानमंत्री मोदी ने मालदा से ममता बनर्जी पर साधा निशाना

बंगाल में चुनावी हलचल के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने मालदा में 3250 करोड़...

सावधान!आपकी इन 3 आदतों से मिनटों में फुंक सकता है महंगा लैपटॉप, आज ही सुधार लें

आजकल लैपटॉप बहुत महंगे आते हैं। लेकिन अक्सर अनजाने में आप ऐसी गलती कर...

बिना बीमारी हर समय थका-थका सा होता है महसूस,कहीं आपमें इस चीज की कमी तो नहीं

आजकल बहुत से लोग बिना किसी बीमारी के भी दिनभर थकान, सुस्ती और नींद...