प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैमूर में कहा कि पहले चरण में NDA के उम्मीदवारों के पक्ष में जबरदस्त मतदान हुआ है।अब कैमूर और रोहतास की बारी है।जब ये चुनाव शुरू हुआ था तब RJD और कांग्रेस के लोग फूलकर गुब्बारा हुए जा रहे थे। RJD और कांग्रेस के नामदार आसमान पर पहुंच चुके थे।लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान RJD कांग्रेस के गुब्बारे की हवा निकलनी शुरू हो गई है। कल पहले चरण के बाद इनका गुब्बारा पूरी तरह फूट गया है।
उन्होंने आगे कहा कि जंगलराज के युवराज से जब भी पूछा जाता है कि जो बड़े-बड़े झूठ उन्होंने बोले हैं वे पूरे कैसे करेंगे? तब वे कहते हैं उनके पास प्लान है। जब पूछा जाता है कि प्लान क्या है तब उनके मुंह में दही जम जाती है।मुंह पर ताला लग जाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि RJD के नेताओं के किस तरह के गाने वायरल हो रहे हैं।चुनाव प्रचार के कैसे गाने वायरल हो रहे हैं। RJD वालों का एक गाना है, ‘आएगी भैया की सरकार बनेंगे रंगदार’ आप सोचिए RJD वाले इंतजार कर रहे हैं कि कब उनकी सरकार आए और कब अपहरण, रंगदारी का पुराना गोरखधंधा फिर से शुरू हो जाए।”
उन्होंने आगे कहा कि “RJD वाले आपको रोजगार नहीं देंगे ये आपसे रंगदारी वसूलेंगे।जंगलराज वाले पहले से ही बच्चों को रंगदार बनाने की बात कर रहे हैं, वो खुलेआम ऐसा कर रहे हैं।ये लोग खुलेआम ऐलान कर रहे हैं कि अगर भैया की सरकार आई तो कट्टा, दुनाली, फिरौती, रंगदारी, यही सब चलेगा। बिहार को कट्टा सरकार नहीं चाहिए, बिहार को कुशासन वाली सरकार नहीं चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, कि कल हमने जंगलराज के विरुद्ध मतदान किया। पीएम मोदी ने आगे कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बिहार में लाखों भर्तियां हुई हैं, ये भर्तियां पूरी ईमानदारी से की गई है।RJD-कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड आपके सामने है, ये वो लोग हैं जो नौकरी के बदले जमीन अपने नाम करवा लेते हैं, ये खेल खेला गया, कोर्ट ने भी माना और आज ये जमानत पर बाहर हैं।ये जंगलराज के लोग जमानत पर बाहर हैं, ये RJD-कांग्रेस के लोग बिहार के युवाओं को कभी नौकरी नहीं दे सकते।उन्होंने कहा कि पिछड़े और अति पिछड़े सभी ने बिना किसी रोक-टोक के वोट डाला, जबकि हमने जंगलराज का वो दौर भी देखा है, जब बूथ लूटे जाते थे, वोटिंग के दिन गोलियां चलती थीं, खून की नदियां बहाई जाती थीं।जंगलराज के गुर्गे आज भी खूब साजिशें रच रहे हैं, लेकिन मैं चुनाव आयोग को पहले चरण का चुनाव इतने अच्छे ढंग से कराने के लिए बधाई देना चाहता हूं।
पीएम ने आगे कहा कमपिछले कुछ वर्षों में बिहार में लाखों भर्तियां हुई हैं, ये भर्तियां पूरी ईमानदारी से की गई है। RJD-कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड है आपके सामने है, ये वो लोग हैं जो नौकरी के बदले जमीन अपने नाम करवा लेते हैं, ये खेल खेला गया, कोर्ट ने भी माना और आज ये जमानत पर बाहर हैं।ये जंगलराज के लोग जमानत पर बाहर हैं, ये RJD-कांग्रेस के लोग बिहार के युवाओं को कभी नौकरी नहीं दे सकते।
