बीरेंद्र कुमार झा
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी काफी तेज हो चली है।यहां बड़े नेताओं की रैली लगातार हो रही है। इस क्रम में सतना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली गुरुवार को हुई। इस रैली में पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा ह। यह आपका वोट का किया हुआ कमाल है कि देश के दुश्मनों के हौसले पस्त हो रहे हैं।इस बार भी मध्य हमें विशेष शक्ति देश के चुनाव में आपका हर वोट त्रिशक्ति की ताकत से भरा नजर आ रहा है।आपका यही वोट दिल्ली में मोदी को मजबूत करेगा और आपका यही वोट भ्रष्टाचारी कांग्रेस को मध्य प्रदेश से 100 कोर् दूर ले जाने का काम करेगा।कांग्रेस पर वार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मतदान से पहले ही कांग्रेस के झूठ का गुब्बारा फूट गया है। कांग्रेस के पास मध्य प्रदेश के विकास की कोई का कोई रोड मैप नहीं है। प्रदेश के युवाओं को कांग्रेस में कोई भविष्य नजर नहीं आता,इसलिए सूबे को बीजेपी और नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भरोसा है।
पीएम मोदी ने कहा मैं आजकल जहां भी जा रहा हूं,वहां अयोध्या में बना रहे प्रभ राम के मंदिर की चर्चा चलती है। पूरे देश में इसे लेकर खुशी की लहर दौड़ रही है। सौभाग्य से भरे इस पावन कालखंड में मेरे मन में एक बात बार-बार आती है। वह बात मुझे आनंदित और आंदोलित करती है और मुझे तेज गति से दौड़ने की प्रेरणा देती है।
मैंने मुफ्त राशन योजना को अगले 5 साल तक बढ़ाने का संकल्प लिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने देश में गरीब लोगों को 4 करोड़ पक्के मकान मुहैया कराए हैं।उन्होंने कहा कि मैंने मुफ्त राशन योजना को अगले 5 साल तक के लिए बढ़ाने का संकल्प लिया है। हमने कांग्रेस के समय से सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे लगभग 10 करोड़ फर्जी अभर्थियों को हटा दिया है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस पर किसका बेटा कब्जा करेगा
कांग्रेस पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में कहा कि कॉन्ग्रेस के यह नेता जो है, वह मध्य प्रदेश को दशकों तक अभाव में रखने के लिए जिम्मेदार हैं। ये आपके बेहतर भविष्य का भरोसा नहीं दे सकते हैं।इनका तो अभी बस एक ही एजेंडा है कि 3 दिसंबर को बीजेपी से हारने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस पर किसका बेटा कब्जा करेगा,यह सेट करना। ये अपने बेटों को सेट करने के लिए पूरे मध्यप्रदेश को अपसेट करने में लगे हैं ।उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने देश के गरीब के अपने पक्के घर के सपने को पूरा करने के लिए दिन-रात एक कर दिया है।बीते 10 वर्षों में हमने 4 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को पक्के घर दिए हैं। हम तो भक्ति में डूबे हुए लोग हैं। जिस भक्ति से भव्य राम मंदिर बनाते हैं,उसी भक्ति से 4 करोड़ गरीबों के घर भी बनाते हैं।