Homeदेशसंयुक अरब अमीरात की यात्रा के बाद कतर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

संयुक अरब अमीरात की यात्रा के बाद कतर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Published on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात की दो दिवसीय यात्रा के बाद कतर की राजधानी दोहा पहुंचे। यहां उन्होंने कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी के साथ बातचीत की। कतर के प्रधानमंत्री के साथ हुई बातचीत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर कहा कि कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी के साथ उनकी बैठक शानदार रही। इस दौरान दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच के संबंधों को मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात की दो दिवसीय यात्रा के बाद बुधवार को दोहा पहुंचे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कतर की यह दूसरी यात्रा है। इससे पहले प्रधानमंत्री जून 2016 में कतर आए थे।

व्यापार और निवेश,ऊर्जा और वित्त जैसे द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कतर यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कतर पहुंचने पर हवाई अड्डे पर कतर के विदेश मंत्री सुल्तान बिन साद अल – मुरैखी ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।भारत के प्रधानमंत्री और कतर के प्रधानमंत्री के बीच हुई बातचीत को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी के साथ दोहा में रचनात्मक बैठक की।इसमें व्यापार और निवेश, ऊर्जा,वित्त जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में रात्रि वोट दिया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिरकत की।

पीएम मोदी कतर के अमीर शेख तमीम बिन अहमद अल थानी से करेंगे मुलाकात

विदेश मंत्रालय ने जारी एक बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय तथा क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर बातचीत करेंगे। दोहा पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि वह कतर में एक सार्थक यात्रा के प्रति आशान्वित, हैं जो द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि दोहा पहुंचा।कतर की यात्रा के सार्थक रहने के प्रति आशान्वित हूं, जो भारत- कतर मित्रता को और गहरा करेगी। उन्होंने दोहा में प्रवासी भारतीयों का असाधारण स्वागत के लिए भी आभार व्यक्त किया।

पीएम मोदी संयुक्त अरब अमीरात की दो दिवसीय यात्रा के बाद पहुंचे दोहा

दोहा पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा की दोहा में असाधारण स्वागत के लिए प्रवासी भारतीयों का आभारी हूं। प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही कुछ तस्वीरें भी साझा की जिसमें उनके दोहा आगमन पर उत्साहित प्रवासी भारतीयों को मोदी का स्वागत करते देखा जा सकता है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात की दो दिवसीय यात्रा के बाद दोहा पहुंचे थे।संयुक्त अरब अमीरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम विश्व सरकार शिखर सम्मेलन को संबोधित किया और संयुक्त अरब अमीरात के पहले हिंदू मंदिर का भी उद्घाटन किया।

Latest articles

NEET में -40 नंबर वाले भी बनेंगे स्पेशलिस्ट डॉक्टर

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज यानी NBEMS ने NEET PG 2025 के...

लोगों ने विकास को स्वीकारा, PM मोदी को जीत का श्रेय,:फडणवीस

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने 29 में से...

15 दिन में बदल जाएगा WhatsApp चलाने का तरीका

15 दिन बाद WhatsApp चलाने का तरीका आपके लिए बदल सकता है। दरअसल नवंबर...

अकेलेपन से शरीर में हो जाती हैं इतनी बीमारियां, जानें कैसे नजर आते हैं इसके लक्षण?

मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है, लेकिन इन दिनों विभिन्न कारणों की वजह से लोग...

More like this

NEET में -40 नंबर वाले भी बनेंगे स्पेशलिस्ट डॉक्टर

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज यानी NBEMS ने NEET PG 2025 के...

लोगों ने विकास को स्वीकारा, PM मोदी को जीत का श्रेय,:फडणवीस

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने 29 में से...

15 दिन में बदल जाएगा WhatsApp चलाने का तरीका

15 दिन बाद WhatsApp चलाने का तरीका आपके लिए बदल सकता है। दरअसल नवंबर...