Homeदेशपवन खेड़ा को मिली अंतरिम जमानत,लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि कौन...

पवन खेड़ा को मिली अंतरिम जमानत,लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि कौन है पवन खेड़ा ?

Published on

न्यूज डेस्क
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई। ये जमानत अभी मंगलवार तक की है। इस बीच खेड़ा की गिरफ्तारी नहीं होगी। बता दें आज दिल्ली पुलिस के सहयोग से असम पुलिस ने पवन खेड़ा को इस समय गिरफ्तार किया जब वे कांग्रेसी साथियों के साथ इंडिगो प्लेन से रायपुर के लिए उड़ान भरने वाले थे। रायपुर में कल से कांग्रेस का अधिवेश शुरू है जो तीन दिनों तक चलेगा। उन्हे जहाज पर नही चढ़ने दिया गया। बाद में यात्रा कर रहे कांग्रेसियों ने खूब हंगामा किया। इसके बाद असम पुलिस उन्हें गिरफ्तार करके गुवाहाटी ले जाने को तैयार थी। फिर मामल सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और कांग्रेस नेता और वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने पूरे मामले को सीजेआई चंद्रचूड़ के सामने रखा। लंबी बहस हुई तब जाकर अदालत ने उन्हें अंतरिम जमानत दी। लेकिन इसी बीच जब बार सिंघवी खेड़ा की वकालत कर रहे थे तब सीजेआई ने उनसे यह भी पूछा कि ये पवन खेड़ा कौन हैं? सिंघवी ने खेड़ा की पूरी जानकारी अदालत के सामने रखी।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जब तक पवन खेड़ा रेगुलर बेल के लिए अप्लाई करते हैं तब तक उन्हें गिरफ्तार न किया जाए। उन्हें मंगलवार तक गिरफ्तारी से राहत दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने मजिस्ट्रेट कोर्ट से आग्रह किया है कि पवन खेड़ा को अंतरिम जमानत दे दी जाए। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि पवन खेड़ा के खिलाफ दर्ज तीनों FIRs पर सुनवाई एक ही जगह होगी। इन आरोपों पर 3 साल और 5 साल की सजा हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि हम एफआईआर रद्द करने का आदेश नहीं दे सकते हैं।

पवन खेड़ा के खिलाफ दर्ज तीनों FIR पर सुनवाई कहां की जाएगी, इस पर अभी फैसला नहीं आया है। पवन खेड़ा के खिलाफ असम और यूपी के लखनऊ और वाराणसी में एफआईआर दर्ज हुई हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब इन तीनों एफआईआर की सुनवाई एक ही जगह होगी।

गिरफ्तारी के ठीक बाद पवन खेड़ा ने मीडिया से कहा, “हम देखेंगे कि किस केस में वे हमें ले जा रहे हैं। यह एक लंबी लड़ाई है और हम लड़ने के लिए तैयार हैं।”

उधर पार्टी ने कहा- आवाज दबाने का यह अलोकतांत्रिक प्रयास है पवन खेड़ा की गिरफ्तारी से पहले असम की पुलिस ने दिल्ली पुलिस से सहयोग करने का अनुरोध किया था। उनकी गिरफ्तारी के तुरंत बाद कांग्रेस पार्टी के नेता एयरपोर्ट पर फ्लाइट के सामने धरने पर बैठ गये। उनका कहना था कि यह कार्रवाई सरकार की तानाशाही और हमारी आवाज दबाने का गैरकानूनी और अलोकतांत्रिक प्रयास है।

Latest articles

अगर पाकिस्तान कुछ करता है तो जवाब और भी विनाशकारी होगा’, पीएम मोदी का कड़ा संदेश

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस...

आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर फिर सीजफायर…कांग्रेस ने विशेष सत्र बुलाने की मांग की

कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम आतंकवादी हमले,...

माइक्रोसॉफ्ट के स्टार्ट मेन्यू में बड़ा बदलाव, अब AI देगा ज्यादा स्मार्ट एक्सपीरिएंस

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने लोकप्रिय विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के स्टार्ट मेन्यू में बड़ा बदलाव किया...

भारत-पाकिस्तान में सीजफायर, विदेश सचिव ने दी जानकारी

भारत और पाकिस्तान में सीजफायर हो गया है।शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने...

More like this

अगर पाकिस्तान कुछ करता है तो जवाब और भी विनाशकारी होगा’, पीएम मोदी का कड़ा संदेश

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस...

आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर फिर सीजफायर…कांग्रेस ने विशेष सत्र बुलाने की मांग की

कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम आतंकवादी हमले,...

माइक्रोसॉफ्ट के स्टार्ट मेन्यू में बड़ा बदलाव, अब AI देगा ज्यादा स्मार्ट एक्सपीरिएंस

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने लोकप्रिय विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के स्टार्ट मेन्यू में बड़ा बदलाव किया...