विकास कुमार
महाराष्ट्र की राजनीति में मुंडे परिवार की खास अहमियत है,लेकिन लंबे अरसे से पंकजा मुंडे को बीजेपी में दरकिनार किया जा रहा है। अब पंकजा मुंडे को अपने पाले में लाने के लिए कई पार्टियां जोर आजमाइश कर रही है।बताया जा रहा है कि भारत राष्ट्र समिति ने पंकजा मुंडे को मुख्यमंत्री पद का खुला ऑफर दिया है। इस बीच एनसीपी प्रवक्ता अमोल मिटकरी ने बड़ा दावा कर दिया है। मिटकरी ने कहा कि पंकजा मुंडे जल्द ही एनसीपी में शामिल होंगी। मिटकरी ने दावा किया कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को भी इसकी जानकारी है।
एनसीपी प्रवक्ता अमोल मिटकरी ने दावा किया है कि एकनाथ खडसे ने पंकजा मुंडे से मुलाकात की थी। उसके बाद से अब तक पंकजा मुंडे को काफी हद तक बीजेपी द्वारा लगातार अपमान का शिकार होना पड़ा है। इसलिए हमें विश्वास है, पंकजा मुंडे एनसीपी में शामिल हो सकती हैं। पंकजा मुंडे गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं,वे महाराष्ट्र का नेतृत्व हैं। इसलिए सभी ने सोचा कि उन्हें हमारी पार्टी में होना चाहिए। इसलिए मुझे भी लगता है कि उन्हें हमारी पार्टी में होना चाहिए। बीजेपी में केवल चंद्रशेखर बावनकुले ही जानते हैं कि ‘पंकजाताई’ कुछ दिनों में उनकी पार्टी छोड़कर एनसीपी में शामिल हो जाएंगी।
वहीं मिटकरी ने कहा कि पंकजा गोपीनाथराव मुंडे की बेटी हैं। जिन्होंने बहुजन समाज में ओबीसी के लिए बड़ी लड़ाई लड़ी। वे महाराष्ट्र में नेतृत्व कर सकती हैं। यही मजबूत नेतृत्व है,अगर पंकजा मुंडे एनसीपी में शामिल होंगी तो निश्चित रूप से हमारी ताकत बढ़ेगी।
अमोल मिटकरी भले ही पंकजा मुंडे के एनसीपी में शामिल होने का दावा करें। लेकिन अभी भी पंकजा मुंडे बीजेपी के लिए काम करती नजर आ रही हैं। पंकजा मुंडे योग दिवस पर भी सक्रिय थीं,साथ ही उन्होंने अमेरिका दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की भी जमकर तारीफ की थी। हालांकि राजनीति में पलक झपकते ही नेताओं के स्टैंड बदल जाते हैं। क्या पता पंकजा मुंडे भी ऐन वक्त पर कोई बड़ा फैसला ले लें। हालांकि ये तय है कि पंकजा मुंडे के जाने से बीजेपी को महाराष्ट्र में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।