सोमवार को चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच हुए लीग मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर पाकिस्तान की रही सही उम्मीदों पर भी पानी फेर दी।अब ग्रुप ए में भारत और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीम आधिकारिक रूप से टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। पाकिस्तान अब बांग्लादेश के खिलाफ अपनी लाज बचाने मैदान पर उतरेगा। यह एक औपचारिक मुकाबला होगा।भारत ने न्यूजीलैंड ने अपने दोनों मुकाबले जीते हैं। भारत को अपना आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मार्च को खेलना है।
मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम की सभी उम्मीदें बांग्लादेश पर टिकी थी।पाकिस्तान उम्मीद कर रहा था कि बांग्लादेश की टीम कीवी टीम को हरा देगा। लेकिन क्रिकेट के फैंस पहले ही जानते थे कि बांग्लादेश के लिए कीवी टीम को हराना नामुमकिन है।रावलपिंडी में ठीक यही हुआ, क्योंकि मिशेल सेंटनर की अगुआई वाली टीम ने नजमुल हुसैन शंटो और उनकी टीम को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। न्यूजीलैंड ने 237 रनों का लक्ष्य 46.1 ओवर में हासिल कर लिया।
न्यूजीलैंड से हारने के बाद बांग्लादेश की टीम भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट से बाहर हो गया और भारत और न्यूजीलैंड की टीम ने ग्रुप ए से सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। 2 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच से यह तय होगा कि ग्रुप ए में कौन सी टीम टॉप पर रहेगी। भारत अपना सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई में खेलेगा, जबकि न्यूजीलैंड अपना सेमीफाइनल 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेलेगा।
पाकिस्तान 29 साल बाद किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा है, लेकिन वह अब इस टूर्नामेंट में आगे नहीं बढ़ पाएगा। चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में पाकिस्तान की शुरुआत ही खराब रही, क्योंकि पाकिस्तान की टीम कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ 321 रनों का पीछा करने में विफल रही थी।उस मैच में बाबर आजम ने बल्ले से अर्धशतक जरूर जड़ा, लेकिन स्लो पारी के लिए उनकी काफी आलोचना हुई।उन्होंने 90 गेंदों पर 64 रन बनाए।भारत के खिलाफ मुकाबले में भी बाबर आजम का बल्ला नहीं चला और वे 23 रन बनाकर आउट हो गए। भारत ने पाकिस्तान के 242 रनों के लक्ष्य को 42.3 ओवर में हासिल कर लिया।इस मैच में विराट कोहली के बल्ले से 51वां वनडे शतक निकला।