Homeदेशशोएब मलिक की तीसरी शादी पर शानिया के पिता का बयान,ये तलाक...

शोएब मलिक की तीसरी शादी पर शानिया के पिता का बयान,ये तलाक नहीं, खुला है

Published on

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने फिर से शादी कर ली है।शोएब मलिक की यह तीसरी शादी है। शोएब मलिक ने यह शादी पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद के साथ की है। उन्होंने निकाह की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। शोएब मलिक और सना जावेद ने एक निजी समारोह में निकाह किया।

शानिया मिर्जा के पिता ने कहा यह तलाक नहीं बल्कि खुला है

इस बीच पिछले कुछ दिनों से सानिया मिर्जा और उसके पति शोएब मलिक के बीच तलाक को लेकर खबरें सामने आ रही थी।अब शोएब मलिक की सना जावेद के साथ निकाह होने और इसके वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद उस खबर की पुष्टि भी हो गई।शोएब मलिक की इस तीसरी शादी पर सानिया मिर्जा के पिता की प्रतिक्रिया भी सामने आया है। सानिया मिर्जा के पिता इमरान मिर्जा ने एक समाचार एजेंसी को बताया की यह तलाक नहीं बल्कि एक खुला था।

क्या अंतर है तलाक और खुला में

दरअसल तलाक और खुला में ज्यादा अंतर नहीं होता है। दोनों में ही पति-पत्नी अलग- रहते हैं। अंतर सिर्फ इतना ही होता है कि खुला के मामले में अलग होने का फैसला औरत लेती है और जब अलग होने का यही फैसला मर्द की तरफ से लिया जाता है तो उसे तलाक कहते हैं। औरत तलाक के बाद भी लगातार 3 महीना तक अपने शौहर के घर में रहती है। कुरान और हदीस में भी इसका जिक्र है। सानिया के पिता के बयान से यह साफ हो गया है कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बीच अलग होने का फैसला सानिया मिर्जा की तरफ से ही लिया गया था।

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का वैवाहिक जीवन का सफर

शोएब मलिक और सानिया की शादी 12 अप्रैल 2010 को एक पारंपरिक समारोह में हुई थी। यह विवाह हैदराबाद में हुआ था। शादी के 8 साल बाद यानी 2018 में उनके बेटे ईशान मिर्जा मलिक का जन्म हुआ था। सानिया मिर्जा शोएब मलिक पिछले कुछ महीनो से एक दूसरे के साथ नहीं दिखे थे, इस वजह से कई बार उनकी रिलेशनशिप को लेकर अफवाह सामने आई थी।शोएब और सानिया का 5 साल का बेटा सानिया मिर्जा के साथ ही रहता है। अब जब शोएब ने तीसरी शादी सना जावेद के साथ की और उसकी सोशल मीडिया पर अपनी नई पत्नी के साथ तस्वीर भी डाली तो उसे दोनों की अलग रहने की अफवाह सच होकर सामने आ गई है ।साथ ही सानिया मिर्जा के पिता के द्वारा सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के अलगाव को खुला करार देने के बाद दोनों का वैवाहिक जीवन यहीं समाप्त होता नजर आ रहा है और अब ये दोनों विवाह को लेकर अलग-अलग रास्ते पर चल पड़े हैं।

क्या करती है सना जावेद

शोएब मलिक की दुल्हनिया सना जावेद का शुमार पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री में होता है। सना जावेद ने 2012 में सीरियल शहर की जात के जरिए पर्दे पर अपना डेब्यू किया था। बाद में वह कई सीरियल में नजर आईं। टेलीविजन सीरियल ‘ कहानी’ में लीड रोल निभाने के बाद सना को पहचान मिली। सना जावेद को सामाजिक नाटक ‘ रुसवा और डांग’ के लिए प्रशंसा मिल चुकी है। इसके अलावा वे कई म्यूजिक वीडियो में भी दिख चुकी है।

सानिया मिर्जा की उपलब्धि

सानिया मिर्जा भारत की एक प्रमुख टेनिस खिलाड़ी रही हैं। सानिया ने डबल्स में जो 6 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। उनमें 3 मिक्सड डबल और 3 वूमेन डबल्स के खिताब शामिल है। उन्होंने अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम 2016 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन का महिला डबल्स खिताब जीतकर हासिल किया था, हालांकि अब उन्होंने टेनिस से संन्यास ले लिया है।

Latest articles

भारत दौरे पर आएंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन, इस दिन होगी PM मोदी से मुलाकात

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे की तारीख तय हो गई है।भारत...

राबड़ी आवास पर अड़ना कहीं भारी न पड़ जाए,अड़ने पर लालू यादव को किया था गिरफ्तार

बिहार के सीएम रहते लालू प्रसाद यादव पशुपालन घोटाले की जद में जब आए...

फोन उठाओ और बदलो आधार कार्ड का फोन नंबर, UIDAI ने कर दिया ऐलान

UIDAI आपको आधार से जुड़ी एक के बाद एक बेहद काम की सुविधाएं उपलब्ध...

घर में ही चेक कर सकते हैं हार्ट में कहीं जम तो नहीं रहा प्लाक, ये तरीके करते हैं मदद

आर्टरीज में प्लाक जमना धीरे-धीरे बढ़ने वाली खतरनाक प्रक्रिया है, जो वक्त पर पता...

More like this

भारत दौरे पर आएंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन, इस दिन होगी PM मोदी से मुलाकात

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे की तारीख तय हो गई है।भारत...

राबड़ी आवास पर अड़ना कहीं भारी न पड़ जाए,अड़ने पर लालू यादव को किया था गिरफ्तार

बिहार के सीएम रहते लालू प्रसाद यादव पशुपालन घोटाले की जद में जब आए...

फोन उठाओ और बदलो आधार कार्ड का फोन नंबर, UIDAI ने कर दिया ऐलान

UIDAI आपको आधार से जुड़ी एक के बाद एक बेहद काम की सुविधाएं उपलब्ध...