Homeदेशबिहार की तर्ज पर यूपी में बढ़ी महागठबंधन की सम्भावना 

बिहार की तर्ज पर यूपी में बढ़ी महागठबंधन की सम्भावना 

Published on

अखिलेश अखिल
महाराष्ट्र में महाघारी और बिहार में महागठबंधन के बाद अब यूपी की बारी है। बीजेपी के खिलाफ जो राजनीति राज्यों में दिख रही है ऐसे में इस बात की संभावना बढ़ गई है कि महाराष्ट्र और बिहार की तर्ज पर उत्तरप्रदेश में भी एक मजबूत महागठबंधन तैयार होगा। इस महागठबंधन में सपा होगी ,बसपा होगी और कांग्रेस के साथ ही कई और छोटे दल भी हो सकते हैं। चंद्रशेखर आजाद की पार्टी भी इसमें शामिल हो सकती है। पिछले काफी दिनों से चंद्रशेखर की अखिलेश यादव से गठबंधन को लेकर बाते हो रही है लेकिन अखिलेश गठबंधन का दायरा बड़ा करना चाहते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक़ कांग्रेस की चाहत भी यूपी में महागठबन्धन बनाने की है और बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव भी चाहते हैं कि यूपी में बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन तैयार हो।

हालांकि अभी यह सब सोच तक ही सीमित है लेकिन जिस तरह के खेल देश में होते दिख रहे हैं उसमे किसी भी पार्टी के सामने वजूद बचाने के लिए गठबंधन के सिवा कोई चारा भी नहीं है। बीजेपी की चुनाव रणनीति ,प्रचार तंत्र और विशाल संगठन के सामने कोई भी दल आज की तारीख में उसका मुकाबला करने को तैयार नहीं है। इसके बाद आज भी पीएम मोदी का इकबाल कायम है और चुनावी भाषण में उनका मुकाबला अकेले किसी के बस की बात नहीं रह गई है। जिस तरह से कॉर्पोरेट का समर्थन लगातार बीजेपी के साथ बढ़ता जा रहा है ,ऐसे में सिर्फ एकता के जरिए ही बीजेपी को रोका जा सकता है। यही वह कारण है कि न चाहते हुए भी यूपी के सभी विपक्षी को एक मंच पर आने को विवश करता है।

ऐसे में यूपी में महागठबंधन की सम्भावना बाद गई है। इस सूबे में पहले से ही सपा और रालोद के बीच गठबंधन है और चुनाव में इसके बेहतर परिणाम भी आ चुके हैं। अब इस गुट में कांग्रेस और बसपा को जोड़ने की बात है। याद रहे इन दलों की कहानी को देखें तो सपा और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ चुकी है और बसपा के साथ सपा का गठबन्धा भी रहा है और उसके चुनाव परिणाम भी लोग देख चुके हैं ,ऐसे में अब सबको मिलाकर एक साथ एक मंच पर अगर आने की रणनीति सफल हो जाती है तो बीजेपी की परेशानी बढ़ सकती है।

इस गठबंधन में और कितनी पार्टियां आ सकती है इस पर भी मंथन कांग्रेस कर रही है। वैसे पिछले चुनाव में सपा के साथ अपना दल का कृष्णा पटेल गुट, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, महान दल आदि शामिल थे। कहा जा रहा है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की फिर भाजपा के साथ वापसी हो सकती है और ओमप्रकाश राजभर राज्य सरकार में मंत्री बन सकते हैं। अगर सुहेलदेव बीजेपी के साथ चले भी जाए तो सपा ,बसपा ,कांग्रेस और अपना दल का महागठबंधन जातीय लिहाज से बड़े वोट बैंक को कैटेर कर सकता है। और ऐसा हुआ तो बीजेपी की चुनौती बढ़ सकती है।

हालांकि इस तरह का महागठबंधन यूपी में होता है या नहीं अभी साफ तैर पर कहा नहीं जा सकता लेकिन कांग्रेस और बसपा के बीच इस तरह की बाते चल रही है। ध्यान रहे 2014 में बसपा अकेले लड़ी थी और उसे 20 फीसदी वोट मिलने के बावजूद एक भी सीट नहीं मिल पाई थी। लेकिन 2019 में वह सपा के साथ लड़ी और उसे 10 सीटें मिलीं। फिर 2020 में विधानसभा चुनाव में वे अकेले लड़ी और सिर्फ एक सीट जीत पाईं। ऐसे में अकेले लड़ने का खतरा बसपा को पता है। उनको यह भी पता है कि वे भाजपा से तालमेल नहीं कर पाएंगी। इसलिए संभव है कि वे फिर सपा के साथ तालमेल करें और बड़ा महागठबंधन बनें।

दलित युवा नेता चंद्रशेखर की राजनीति भी कुछ कम नहीं है। दलित युवा वोटों पर उनकी पकड़ बढ़ी है। बसपा के बहुत से वोटर आजाद की पार्टी से जुड़े हैं लेकिन संगठन के तौर पर अभी चंद्रशेखर की पार्टी कमजोर हैं। अगर दलित और मुस्लिम वोटों को ध्यान में रखकर संभावित महागठबंधन को धार दिया जाता है तो एक नयी राजनीति की शुरुआत यूपी से हो सकती है। यह ऐसी राजनीति होगी जिसमे मंडल भी होगा और कमंडल भी।

Latest articles

AI कितना जरूरी!क्या आपको भी पिछड़ जाने का खतरा सता रहा: टिम कुक  CEO Apple

Apple के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में कंपनी के कर्मचारियों को संबोधित...

रोबोट्स के लिए बना AI ब्रेन’जो देगा इंसानों जैसा दिमाग,मशीन कर सकेगी बड़े कारनामे

अमेरिकी कंपनी Nvidia ने एक पावरफुल कंप्यूटिंग डिवाइस लॉन्च किया है। इसका नाम 'जेटसन...

ट्रंप के टैरिफ पर PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग,अमित शाह, समेत कई बड़े मंत्री शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर को लेकर एक अहम...

पीएम मोदी की डिग्री नहीं होगी सार्वजनिक, CIC के आदेश को हाई कोर्ट ने किया खारिज

दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) के उस आदेश को सोमवार को...

More like this

AI कितना जरूरी!क्या आपको भी पिछड़ जाने का खतरा सता रहा: टिम कुक  CEO Apple

Apple के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में कंपनी के कर्मचारियों को संबोधित...

रोबोट्स के लिए बना AI ब्रेन’जो देगा इंसानों जैसा दिमाग,मशीन कर सकेगी बड़े कारनामे

अमेरिकी कंपनी Nvidia ने एक पावरफुल कंप्यूटिंग डिवाइस लॉन्च किया है। इसका नाम 'जेटसन...

ट्रंप के टैरिफ पर PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग,अमित शाह, समेत कई बड़े मंत्री शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर को लेकर एक अहम...