बीरेंद्र कुमार
जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा के बीजेपी में जाने की अटकलों को लेकर नितीश कुमार का दर्द छलक आया है। उन्होंने कहा कि कोई आता है कोई चला जाता है. जिसे आगे बढ़ाया, वह भाग जाता है। माना जाता है कि इस बयान से नीतीश कुमार ने जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा के साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को भी निशाने पर लिया है।
जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर मन की भड़ास निकालते हुए जेडीयू नेताओं को दी चेतावनी
जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह में अपने पार्टी के कद्दावर नेताओं की हरकतों और बयानबाजी को देखते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि कोई आता है कोई चला जाता है. जिसे आगे बढ़ाया, वह भाग जाता है। तो कोई भागने की कोशिश करता है। जिसे जो मन में आए करें।इससे पार्टी का थोड़े ही कुछ बिगड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेताओं को बिना दाएं – बाएं किए एकजुट होकर पार्टी का काम करना चाहिए। इसमें पार्टी का हित है। इसमें उनका अपना कोई स्वार्थ नहीं है। वह तो बस बिहार का विकास चाहते हैं।
कुशवाहा के क्रियाकलापों को लेकर हुए तल्ख
उपेंद्र कुशवाहा के वीडियो नेतृत्व से बढ़ रहे नाराजगी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह वक्तव्य कई मायने रखता है। उपेंद्र कुशवाहा के बीजेपी में जाने के मिल रहे संकेत को लेकर जब नीतीश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कुशवाहा के मन में जो आता है,वह बोलते हैं। इससे उनका कुछ लेना देना नहीं है।
जेडीयू नेता पर भड़के कुशवाहा
नीतीश कुमार के इस बयान के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता दल यूनाइटेड के नेताओं पर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने खुद को नीतीश कुमार के प्रति वफादार बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार के प्रति वे काफी निष्ठावान हैं,लेकिन जनता दल यूनाइटेड के कई बड़े नेता उन से खार खाए बैठे हैं। ये नेता उन्हें पार्टी से बाहर निकालने की तैयारी कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने आरजेडी से डील किया है।