Homeदेशनीतीश का इकबाल ढह गया ,नहीं दे सके सवालों के जवाब

नीतीश का इकबाल ढह गया ,नहीं दे सके सवालों के जवाब

Published on

अखिलेश अखिल 
राजनीति तो वैसे भी झूठ ,प्रपंच और ठगी पर टिकी होती है लेकिन उस राजनीति को  कहेंगे जब राजनीति खेलते -खेलते इंसान खुद ही बहुरुपिया बन जाए। उसकी असली सच्चाई क्या है ,उसका असली चेहरा कैसा है यह भी जब इंसान भू जाए तब कहने के लिए कुछ बचता नहीं है। नीतीश कुमार भले ही इस देश के एक ईमानदार नेताओं में शुमार रहे हैं लेकिन पिछले कई सालों से उन्होंने जो खेल किया है अब उनकी पूरी राजनीति ही घेरे में आ  गई है।  उनका राजनीतिक चेहरा बदरंग सा हो गया है। उनका इकबाल ख़त्म डीएसए हो गया है। आज के बाद वे भले ही कुछ भी करें ,किसी के साथ रहे ,बिहार को कुछ भी दे दें लेकिन देश और बिहार का समाज उन्हें यही कहेगा कि यह आदमी भरोसे का नहीं है। इस पर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए। और जिस नेता और इंसान का भरोसा ख़त्म हो जाता है उसके बारे में आप जो भी कहें सब सही ही हो सकता है।      

नीतीश ने आज इस्तीफा तो दिया लेकिन जब पत्रकारो ने सवाल किया कि इस खेल के पीछे की क्या खाने है तो नीतीश के पास कोई जवाब नहीं था। उन्होंने जो जवाब दिया उसमे कोई दम नहीं था और नहीं कोई तर्क। लगता है मानो जो वे बोल रहे हैं ,वह झूठ है और ठगी के साथ ही छलावा भी है। लेकिन उनका  यह छल खुद के लिए ही तो है। वे दूसरों का क्या बिगाड़ सकते हैं ?संभव है कि अब उनकी छाया भी उनसे भगति फिर सकती है।    

पहले उनके बयान को दर्ज कीजिए। उन्होंने कहा “आज हमने इस्तीफा दे दिया। जो सरकार थी, उसे समाप्त करने के लिए गवर्नर को लिखकर दे दिया। इधर ठीक नहीं चल रहा था, पुराने एलायंस के साथ फैसला करेंगे।” उससे ज्यादा नहीं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि सरकार बनाने का दावा पेश करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस दफा केवल इस्तीफा सौंपकर आगे के फैसले की बात क्यों कहकर निकल गए?

भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर में सुबह सात बजे से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नाम से गहमागहमी और जदयू-राजद दफ्तर में अबतक दिख रहे सन्नाटे के अंदर से इसका जवाब मिल रहा है। बताया जा रहा है कि भाजपा ने शर्त रखी थी कि पहले आप खुद जाकर इस्तीफा देकर हमारा विश्वास हासिल करें। एक और बात यह आ रही कि भाजपा राष्ट्रीय जनता दल के अगले कदम का इंतजार करने के बाद एकजुटता दिखाने के लिए जदयू के साथ राजभवन जाएगी। यानी अब बीजेपी भी इनपर यकीन नहीं कर रही है। 

आम आदमी के जेहन में उठ रहे सवाल मीडिया मुख्यमंत्री के सामने लेकर पहुंचा था कि वह बार-बार पाला क्यों बदलते हैं और इस बार क्यों बदला है? सीएम नीतीश पिछली बार की तरह भ्रष्टाचार जैसा कुछ बड़ा आरोप नहीं लगा सके। उन्होंने कहा कि सब ठीक नहीं चल रहा था। उन्होंने कहा कि सबकुछ ठीक नहीं चलने के कारण ही वह चुप रह रहे थे। अगली सरकार के बारे में भी उन्होंने इशारों में ही कहा कि “जो पहले एलायंस था, उनके साथ ही बात कर…देखिए, पता चल ही जाएगा।”

दरअसल, इस बारे में भाजपा के दिग्गजों से जानकारी मिल रही है कि पार्टी ने इस बार साथ नहीं जाने का मन बनाया था। पार्टी चाहती थी कि नीतीश कुमार खुद इस्तीफा देने जाएं और फिर राजद का रवैया देखने के बाद आगे का फैसला लिया जाए। यही हुआ भी। नीतीश ने इस्तीफा दे दिया और आगे की बात इशारों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के साथ बैठक के नाम पर छोड़ दिया। जब सीएम ने खलकर इस्तीफा बोल दिया, तब भाजपा ने अपनी तैयारी खोली। बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में भाजपा नेता सीएम आवास के लिए रवाना हुए।

Latest articles

भूटान से दिल्ली पहुंचते ही सीधे LNJP पहुंचे पीएम मोदी,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भूटान से दिल्ली लौट आए हैं। एयरपोर्ट पर उतरने...

दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्ध पर खुलासा,तुर्की के जैश के हैंडलर से मिले थे उमर और मुजम्मिल

दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्ध उमर मोहम्मद और मुजम्मिल शकील को लेकर बड़ा खुलासा हुआ...

बिहार में वोटिंग का फाइनल डेटा जारी, महिलाओं ने पुरुषों से कितना ज्यादा वोट डाला?

#Final #voting# data #release #Bihar## women #men बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनों चरणों की...

पावर बैंक में दिख रहे ये संकेत तो समझिए बन चुका है टाइम बम हो सकता है बड़ा हादसा

आज के समय में पावर बैंक हमारी रोजमर्रा की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन...

More like this

भूटान से दिल्ली पहुंचते ही सीधे LNJP पहुंचे पीएम मोदी,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भूटान से दिल्ली लौट आए हैं। एयरपोर्ट पर उतरने...

दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्ध पर खुलासा,तुर्की के जैश के हैंडलर से मिले थे उमर और मुजम्मिल

दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्ध उमर मोहम्मद और मुजम्मिल शकील को लेकर बड़ा खुलासा हुआ...

बिहार में वोटिंग का फाइनल डेटा जारी, महिलाओं ने पुरुषों से कितना ज्यादा वोट डाला?

#Final #voting# data #release #Bihar## women #men बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनों चरणों की...