न्यूज़ डेस्क
बंगलुरु बैठक से जल्द निकल जाने के बाद मीडिया ने नीतीश कुमार पर नाराज होने की बात कही और यह भी कहा कि संयोजक नहीं बनाये जाने से कुमार नाराज होकर लौटे हैं। लेकिन राजगीर मेले का उद्घाटन करते हुए नीतीश कुमार ने पत्रकारों के उन सवालों का जवाब भी दिया और एनडीए की बैठक पर पर भी हमला किया। एनडीए की बैठक पर नीतीश कुमार ने कहा कि इसका कोई मतलब ही नहीं है। आज से पहले एनडीए की कभी बैठक नहीं बुलाई गई। वर्ष 1999 में दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी ने एनडीए की बैठक बुलाई थी। अभी जब हम लोगों ने बैठक बुलाई तो एनडीए को भी याद आया। एनडीए के द्वारा कई लोगों को बुला-बुलाकर संख्या गिनाई जा रही है। हम लोगों की बैठक में जो पार्टी मूल रूप से है, उन लोगों की बैठक बुलाई गई थी। वहीं मुख्यमंत्री ने इशारों-इशारों में जीतन राम मांझी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग हम लोग के साथ जुड़ गए थे। जिन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया, क्योंकि अगर वे लोग जुड़े रहते तो मीटिंग की बात लीक करते। हम लोग एकजुट हैं और मिलजुल कर आगे काम करेंगे।
नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करने के बाद मंच से मीडिया पर भी हमलावर रहे। उन्होंने कहा- “कल तो अनेक पार्टियों की मीटिंग थी। वहां का मीटिंग करके हम चल दिए। कह ही दिया कि वह लोग हमारी सब बात तो मान लिया, इसलिए उठ कर चले आए।” जल्दी क्यों आए, इस सवाल का जवाब उन्होंने ऐसे दिया- “इसलिए कि मेरी इच्छा राजगीर की हो रही थी। राजगीर आने में देर हो रही थी, इसलिए हम बिहार आ गए हैं।” नीतीश कुमार ने कहा कि इसके अलावा और कोई बात नहीं है। पूरे तौर पर हम लोग साथ हैं। मीडियाकर्मियों से बातचीत में नीतीश ने कहा कि मेरी नाराजगी या इंडिया नाम को लेकर एतराज पर कोई विरोधी कुछ प्रचारित कर रहा है तो उसे तरजीह नहीं दी जानी चाहिए। संयोजक बनाए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मेरी कोई इच्छा नहीं है कि मुझे कुछ बनाया जाए। सारे लोग एकजुट हों और देश के हित में काम हो, बस मेरी इतनी ही इच्छा है।
इससे पहले जदयू के अध्यक्ष लल्लन सिंह ने कहा था कि मुख्यमंत्री मंगलवार शाम साढ़े 7 बजे बेंगलुरु से पटना पहुंचे। सुबह 11 बजे उन्हें राजगीर जाना था। पटना एयरपोर्ट से उन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए राजगीर निकलना था। वह जिस हेलीकॉप्टर से जाने वाले थे, वह बेंगलुरु से मरम्मत के बाद देर से पहुंचा। नीतीश को एयरपोर्ट पर आने में देर हुई और वह यहां इंतजार कर रहे मीडियाकर्मियों से मुखातिब भी नहीं हुए। उनके पहले जदयू अध्यक्ष ललन सिंह आए और मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मीडिया को नीतीश की नाराजगी की खबर के लिए सौ बात सुनाकर चले गए।
एयरपोर्ट पर ललन सिंह ने कहा कि “नीतीश कुमार विपक्षी एकता के सूत्रधार हैं। सूत्रधार कभी नाराज नहीं होता। यह अफवाह मीडिया द्वारा फैलाई जा रही है। यह बात पूरी तरह गलत है। कोई नाराजगी नहीं है। मुंबई में जो अगली बैठक होगी, उसमें आगे की रणनीति तय होगी। विपक्षी एकता का नाम I.N.D.I.A. भी सभी की सहमति से रखा गया है। कोई आपत्ति नहीं है।”

