Homeदेशनीतीश कुमार ने इंडिया गंठबंधन का संयोजक बनने से किया इनकार

नीतीश कुमार ने इंडिया गंठबंधन का संयोजक बनने से किया इनकार

Published on

 

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को इंडिया गठबंधन की वर्चुअल बैठक हुई।जैसा कि तय था की इस बैठक में शीट शेयरिंग के साथ संयोजक और अध्यक्ष पद को लेकर भी चर्चा होगी।इस तयशुदा कार्यक्रम के मुताबिक शनिवार को हुई इंडिया गठबंधन की इस बैठक में नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनने का प्रस्ताव आया भी था, लेकिन नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन का संयोजक बनने से इनकार कर दिया।

इंडिया गठबंधन के इस वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुए 14 दल

इंडिया गठबंधन ने शनिवार को आयोजित अपने बैठक को वर्चुअल मोड में इसलिए आयोजित किया था ताकि कम समय में ज्यादा से ज्यादा पार्टियों के प्रमुख इससे जुड़ सकें। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और इसके विपरीत बीजेपी से मुकाबले के लिए बने 28 दलों वाले इंडिया गठबंधन की इस बैठक में सिर्फ 14 दलों के नेता ही शामिल हुए। शनिवार को आयोजित इस अहम बैठक, जिसमें सीट शेयरिंग से लेकर संयोजक और अध्यक्ष जैसे पदों तक पर चर्चा होनी थी, उसमें सिर्फ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी ,राहुल गांधी ,एनसीपी के शरद पवार, सीपीएम के सीताराम येचुरी डीएमके नेता स्टालिन और जेडीयू के नीतीश कुमार समेत मात्र 14 दलों के नेता ही शामिल हुए।जबकि ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे जैसे कई दलों के नेता इसमें शामिल ही नहीं हुए।

नीतीश कुमार ने संयोजक बनाने से किया इनकार

आज सुबह तक इंडिया गठबंधन के संयोजक पद को लेकर इस बात की चर्चा चल रही थी कि जेडीयू विभिन्न दलों से नीतीश कुमार को संयोजक बनाने के लिए विचार विमर्श कर रही है। इसके पूर्व भी जेडीयू के कई बड़े नेता खुलकर नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन किया संयोजक बनाने की बात कर चुके हैं,यहां तक की नीतीश कुमार द्वारा ललन सिंह को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष से हटाकर खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की पीछे की कहानी भी यही थी कि वे नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन के संयोजक बनाने के लिए ढंग से लॉबिंग नहीं कर रहे थेऔर लालू यादव से मिले हुए थे,लेकिन जब शनिवार के इस बैठक में सीट शेयरिंग और गठबंधन का संयोजक बनाने समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत के दौरान नीतीश कुमार को संयोजक बनने का प्रस्ताव आया तो नीतीश कुमार ने खुद ही संयोजक बनने से इनकार कर दिया। अब इस बात को लेकर बिहार में सियासी हलचल काफी तेज हो गई है और इस बात के मतलब तलाशे जाने लगे हैं कि आखिर जिस संयोजक पद के लिए नीतीश कुमार के समर्थक इतनी हायतौबा मचाए हुए थे,उसी नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन का संयोजक बनने से इंकार क्यों कर दिया।

संयोजक नहीं बनने को लेकर नीतीश कुमार ने क्या कहा

बीजेपी को हराने के लिए 28 दलों के बने इंडिया गठबंधन का समझौता पद ठुकराने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि मेरी किसी पद में कोई दिलचस्पी नहीं है, इसलिए कांग्रेस से ही संयोजक बनना चाहिए। नीतीश कुमार के इनकार के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम की चर्चा संयोजक बनने को लेकर शुरू हो गई है ।

जेडीयू नेता नीतीश कुमार के इनकार के बावजूद तलाश रहे संभावना

शनिवार को आयोजित इंडिया गठबंधन की बैठक में पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह और संजय झा भी शामिल हुए थे। जेडीयू नेता संजय झा ने नीतीश कुमार के संयोजक पद से इंकार से जुड़े सवाल करने पर कहा कि मुख्यमंत्री ने अभी इसको लेकर अपनी सहमति नहीं दी है। उन्होंने कहा है कि बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मेरी अभी किसी पद में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि गठबंधन जमीन पर आगे बढ़े और सभी दल एकजुट रहे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार ने शनिवार की इस बैठक में इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों के बड़ी संख्या में शामिल नहीं होने पर कहा कि यह अच्छा संकेत नहीं है । गौरतलब है कि आज की बैठक में विशेषकर ममता बनर्जी के शामिल नहीं होने को लेकर वे खासे आहत दिखे।

Latest articles

डॉक्टर नाओमी वोल्फ ने बिल गेट्स और दवा अपराध को मानवता विरुद्ध बताया

दिल्ली के प्रसिद्ध ताज पैलेस में आयोजित हो रहे इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में 7...

स्टेज पर नहीं बुलाया, अभी तक रूठा है पाकिस्तान, ICC भी कर रहा PCB को इग्नोर!

पाकिस्तान में अब भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुद्दा छाया हुआ है।अब पूर्व क्रिकेटर...

संभल में अनुज चौधरी की अगुवाई में निकला फ्लैग मार्च, खूब वायरल हो रहा वीडियो

होली और जुमे की नमाज वाले बयान को लेकर चर्चा में आए संभल के...

एमके स्टालिन ने’₹’ का बदला सिंबल, तो BJP नेता अन्नामलाई ने साधा निशाना

तमिलनाडु में हिंदी भाषा पर मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है।...

More like this

डॉक्टर नाओमी वोल्फ ने बिल गेट्स और दवा अपराध को मानवता विरुद्ध बताया

दिल्ली के प्रसिद्ध ताज पैलेस में आयोजित हो रहे इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में 7...

स्टेज पर नहीं बुलाया, अभी तक रूठा है पाकिस्तान, ICC भी कर रहा PCB को इग्नोर!

पाकिस्तान में अब भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुद्दा छाया हुआ है।अब पूर्व क्रिकेटर...

संभल में अनुज चौधरी की अगुवाई में निकला फ्लैग मार्च, खूब वायरल हो रहा वीडियो

होली और जुमे की नमाज वाले बयान को लेकर चर्चा में आए संभल के...