Homeदेशनीतीश कुमार अचानक पहुंच गए राबड़ी आवास, तरह तरह की चर्चाएं शुरू

नीतीश कुमार अचानक पहुंच गए राबड़ी आवास, तरह तरह की चर्चाएं शुरू

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मिलने रावड़ी आवास पहुंचे। रविवार को अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब रावड़ी आवास पहुंचे तो सियासी गलियारे में तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है। नीतीश कुमार जब रावड़ी आवास पहुंचे तो लालू यादव के अकावे रावड़ी देवी और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव वहां पहले से ही मौजूद थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार रविवार को जेडीयू कार्यालय में पहुंचे और कार्यकर्ताओं से बातचीत की।

कैबिनेट बैठक पर रहेंगी सबकी नजर

नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सोमवार को कैबिनेट बैठक होने वाली है। बैठक से पहले नीतीश कुमार ने रावड़ी आवास जाकर लालू यादव से मुलाकात की है। जिसके बाद कयासों का दौर शुरू हो गया है। इस मुलाकात के बाद अब सब की निगाहें सोमवार को होने वाली कैबिनेट बैठक पर टिकी रहेगी।

जदयू के सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश और प्रवक्ताओं को मिला टास्क

गौर तलब है कि महागठबंधन भी अब आगामी चुनाव की तैयारी में जुट चुका है। विपक्षी दलों को एकजुट करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी गठबंधन इंडिया के जरिए बीजेपी को पटकनी देने की तैयारी कर रहे हैं।नीतीश कुमार ने जेडीयू के सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ताओं की सरकार और सहयोगी पार्टी की उपलब्धि की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का टास्क दिया है। शनिवार को एक अणे मार्ग में आयोजित जेडीयू प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों और प्रदेश प्रवक्ताओं के बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मिलकर काम करें करीब पौने दो घंटे तक चली इस बैठक में मुख्यमंत्री ने जनसंपर्क और जनसंवाद कार्यक्रमों पर अधिक समय देने का निर्देश दिए हैं।बैठक में जेडीयू के सभी दसों प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष और 12 में से 11 प्रवक्ता मौजूद रहे।

जेडीयू नेताओं की बैठक में बोले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री ने बैठक में शामिल जेडीयू के सभी कोस्ठों के प्रभारियों से एक-एक कर माइक उनकी जिम्मेदारी और कार्य शैली की जानकारी ली और आम लोगों से जनसंपर्क कायम करें अपने-अपने प्रकोष्ठों की प्रकृति के अनुसार उससे अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ने की हिदायत दी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पार्टी के प्रदेश प्रवक्ताओं से कहा कि वे सरकार की उपलब्धियां और पार्टी के कामकाज की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाएं। प्रत्येक दिन इसके लिए कार्यक्रम तय कर बैठक करें। बैठक में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, मंत्री विजय कुमार चौधरी और मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने सभी प्रवक्ताओं और प्रकोष्ठ अध्यक्षों से कहा सरकार की योजनाओं की जानकारी निचले स्तर तक के लोगों तक ले जाएं।सरकार की योजनाओं का लाभ सभी लोगों तक पहुंच रही है या नहीं इसकी भी जानकारी रखें।मुख्यमंत्री ने हाल ही में पार्टी सांसदों के अलावा जदयू के प्रमंडल प्रभारी, जिला अध्यक्षों और प्रखंड अध्यक्षों के साथ बैठक की थी। इस दौरान भी उन्होंने सभी से आगामी चुनाव के लिए तैयार रहने और संगठन की मजबूती के लिए जनसंपर्क बढ़ाने का टास्क दिया था।

सोमवार को संगठन नेताओं के साथ होगी बैठक

मुख्यमंत्री और संगठन नेताओं से मिलने की अगली कड़ी में सोमवार को जेडीयू के सभी विधानसभा प्रभारी के साथ बैठक करेंगे। इसमें सभी 243 विधानसभा प्रभारी को शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा जा चुका है।

 

Latest articles

AI कितना जरूरी!क्या आपको भी पिछड़ जाने का खतरा सता रहा: टिम कुक  CEO Apple

Apple के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में कंपनी के कर्मचारियों को संबोधित...

रोबोट्स के लिए बना AI ब्रेन’जो देगा इंसानों जैसा दिमाग,मशीन कर सकेगी बड़े कारनामे

अमेरिकी कंपनी Nvidia ने एक पावरफुल कंप्यूटिंग डिवाइस लॉन्च किया है। इसका नाम 'जेटसन...

ट्रंप के टैरिफ पर PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग,अमित शाह, समेत कई बड़े मंत्री शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर को लेकर एक अहम...

पीएम मोदी की डिग्री नहीं होगी सार्वजनिक, CIC के आदेश को हाई कोर्ट ने किया खारिज

दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) के उस आदेश को सोमवार को...

More like this

AI कितना जरूरी!क्या आपको भी पिछड़ जाने का खतरा सता रहा: टिम कुक  CEO Apple

Apple के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में कंपनी के कर्मचारियों को संबोधित...

रोबोट्स के लिए बना AI ब्रेन’जो देगा इंसानों जैसा दिमाग,मशीन कर सकेगी बड़े कारनामे

अमेरिकी कंपनी Nvidia ने एक पावरफुल कंप्यूटिंग डिवाइस लॉन्च किया है। इसका नाम 'जेटसन...

ट्रंप के टैरिफ पर PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग,अमित शाह, समेत कई बड़े मंत्री शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर को लेकर एक अहम...