चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का सफर अबतक शानदार रहा है। 20 फरवरी को टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में मेन इन ब्लू ने बांग्लादेश को 60 रनों से हराकर धमाकेदार आगाज किया। इसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान के विरुद्ध हाई वोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेट से करारी शिकस्त देकर 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली हार का बदला पूरा कर लिया। इस मैच में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा हाईलाइट विराट कोहली का फॉर्म में लौटना था, उन्होंने 111 गेंदों में 100 रन का पारी खेलकर वनडे क्रिकेट में अपना 51वां और कुल 82वां शतक पूरा किया। अब इंडिया का अगला और आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला 2 मार्च को होगा।
इस मैच के लिए भारतीय फैंस के दिमाग में दो हार सबसे ज्यादा परेशान कर देती हैं।एक 2019 के विश्वकप के सेमीफाइनल में धोनी के रन आउट होने की वजह से मिली हार और दूसरी पिछले साल घर में टेस्ट मैचों में मिली क्लीन स्वीप से हार।भारत 2012 के बाद अपने घर में किसी सीरीज में हारा था। आइये जानते हैं, दोनों टीमों का वनडे मैचों में कैसा रिकॉर्ड रहा है।
भारत और न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में केवल एक ही बार आपस में खेले हैं।साल 2000 में आईसीसी के इस चैंपियंस ट्रॉफी को तब आईसीसी नॉकआउट के नाम से जाना जाता था। 24 साल पहले इस मैच में न्यूजीलैंड टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ओपनिंग करने उतरी भारतीय टीम की ओर से सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर ने भारत को एक बेहतरीन शुरुआत दी थी।सौरव गांगुली ने शतक लगाकर कीवी पारी को हलकान कर दिया था।गांगुली ने 130 गेंदों में 117 रन बनाए थे जबकि उनका साथ दे रहे सचिन तेंदुलकर ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 83 गेंदों में 69 रन बनाए थे।हालांकि मध्य क्रम लड़खड़ाने के कारण भारतीय टीम कीवी बल्लेबाजों को सिर्फ 264 रनों का ही लक्ष्य दे पाई थी।
कीनिया की राजधानी नैरोबी में खेले गए मैच में 265 रन का पीछा करने उतरी कीवी टीम को भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती झटका दिया। न्यूजीलैंड ने 82 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे।लेकिन उसके बाद इस चेज में कीवी बल्लेबाज क्रिस क्रेनस के द्वारा शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया गया।इस रन चेज में उन्होंने 113 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली जिसमे 8 चौके ओर 2 छक्के भी शामिल थे और अपने टीम को जीत दिलाई।कीवी बल्लेबाजों ने 4 विकेट शेष रहते हुए 49.4 ओवर में चेज कर लिया।
यह दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 8 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में एकमात्र भिड़ंत थी। हालांकि दोनों टीमों के बीच एकदिवसीय प्रारूप में काफी बार भिड़ंत हुई है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक के मुकाबले काफी दिलचस्प रहे हैं, जिसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 118 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं, जिनमें से भारत ने 60 मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड ने 50 मैचों में जीत दर्ज की है। इसके अलावा, 7 मैचों का परिणाम नहीं निकला और 1 मैच टाई रहा।
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात की जाए तो यहां भारत का जलवा दिखता है। भारतीय बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर शीर्ष पर हैं। उन्होंने 1990 से 2009 के बीच 42 मैचों में 1750 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 186* रहा और उन्होंने 5 शतक तथा 8 अर्धशतक लगाए।उनके बाद दूसरे नंबर पर विराट कोहली आते हैं, जिन्होंने 2010 से 2023 के बीच 31 मैचों में 1645 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 154* रहा। उन्होंने 6 शतक और 9 अर्धशतक लगाए।
न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में रॉस टेलर पहले नंबर पर हैं।टॉप 6 बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर काबिज टेलर 2009 से 2020 के बीच 35 मैचों में 1385 रन बनाकर शीर्ष पर हैं।उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 112* रहा और उन्होंने 3 शतक तथा 8 अर्धशतक लगाए। उनके बाद नाथन एस्टल ने 1995 से 2005 के बीच 29 मैचों में 1207 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 5 अर्धशतक शामिल थे।
गेंदबाजों की लिस्ट में भी भारतीय बॉलर्स का ही जलवा रहा है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वनडे मैचों में जवागल श्रीनाथ सबसे सफल भारतीय गेंदबाज रहे हैं।उन्होंने 1992 से 2003 के बीच 30 मैचों में 51 विकेट लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/23 रहा और उन्होंने 3.93 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की। दूसरे नंबर पर स्पिन के जादूगर भारत के ही अनिल कुंबले हैं।उन्होंने 1994 से 2003 के बीच 31 मैचों में 39 विकेट लिए।कुल गेंदबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर भी भारत के ही मोहम्मद शमी हैं। उन्होंने 2014 से 2023 के बीच केवल 14 मैचों में ही 37 विकेट चटकाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/57 रहा और उनकी गेंदबाजी औसत 19.32 रही। भारत के पूर्व ऑलराउंडर कप्तान कपिल देव ने भी 1979 से 1994 के बीच 29 मैचों में 33 विकेट लिए और उनकी इकॉनमी 3.44 रही।
वहीं चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउदी का नंबर आता है।साउदी ने 2009 से 2023 के बीच 25 मैचों में 38 विकेट लिए, जबकि न्यूजीलैंड के काइल मिल्स ने 2001 से 2014 के बीच 29 मैचों में 32 विकेट हासिल किए।वे इस लिस्ट में छठवें नंबर पर हैं।
पिछले 2024 में दोनों टीमों के बीच का प्रदर्शन देखें तो न्यूजीलैंड का हालिया फॉर्म शानदार रहा है।वे इस फॉर्म को नॉकआउट मुकाबलों तक बरकरार रखना चाहेंगे। दूसरी ओर, भारत भी नॉकआउट में अपनी जगह पक्की कर चुका है और विराट कोहली की शानदार फॉर्म से भारत को राहत है।हालांकि, रोहित शर्मा को लेकर अभी भी अटकलें लगाई जा रही हैं।संभव है कि वे हैमस्ट्रिंग के कारण इस मुकाबले से बाहर हो सकते हैं और उनके स्थान पर ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है।गेंदबाजी में भी बदलाव हो सकते हैं, जहां मोहम्मद शमी की जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है।