Homeदेशमहाराष्ट्र में नया राजनीतिक विवाद ,फडणवीस पर देशमुख का हमला 

महाराष्ट्र में नया राजनीतिक विवाद ,फडणवीस पर देशमुख का हमला 

Published on

‘न्यूज़ डेस्क 
महाराष्ट्र में विधान सभा चुनाव होने हैं। लेकिन अब सूबे में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की चेतावनी पर पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई उन्हें चुनौती देगा तो वह अपने आरोपों का सबूत पेश करेंगे। साथ ही उन्होंने भाजपा नेता को चुनौती देते हुए कहा कि जो भी वीडियो उनके पास हैं उन्हें जगजाहिर कर दें।

हाथ में पेन ड्राइव के बारे में पूछे जाने पर देशमुख ने कहा कि इसमें फडणवीस के खिलाफ उनके आरोपों के सबूत हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे चुनौती दी गई तो मैं अपने पास मौजूद वीडियो जारी करूंगा। मैं बिना सबूत के नहीं बोलता।’

शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता देशमुख ने आरोप लगाया कि साल 2021 में (तब विपक्ष में रहे) फडणवीस द्वारा कथित रूप से भेजे गए एक व्यक्ति ने उनसे मुलाकात की थी और उसके पास तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उनके बेटे और कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे, तत्कालीन वित्त मंत्री अजित पवार और तत्कालीन परिवहन मंत्री अनिल परब को फंसाने वाले कई हलफनामे थे। 

पूर्व मंत्री ने दावा किया कि उस व्यक्ति ने उनसे कहा था कि उन्हें खुद को मुकदमेबाजी से बचाने के लिए इन हलफनामों पर दस्तखत कर देना चाहिए, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया था।

इस पर देवेंद्र फडणवीस ने देशमुख को चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था, ‘फूट से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं ने मुझे उनके बारे में कुछ ऑडियो टेप दिए हैं, जिसमें वह शरद पवार, उद्धव ठाकरे और सचिन वाजे के बारे में बात कर रहे हैं। यदि मुझ पर झूठे आरोप लगाए जाते हैं तो मेरे पास इस सबूत को सार्वजनिक करने के सिवा कोई विकल्प नहीं होगा।’

भाजपा नेता ने कहा था कि देशमुख उस मामले में बरी नहीं हुए हैं, जिसमें उनपर पुलिस अधिकारियों को 100 करोड़ रुपये जुटाने का निर्देश देने का आरोप है, वह बस जमानत पर बाहर हैं।

भाजपा नेता फडणवीस की चेतावनी के बाद अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता देशमुख ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, ‘कल मैंने देवेंद्र फडणवीस के ऊपर आरोप लगाए थे कि तीन साल पहले देवेंद्र फडणवीस ने मुझ पर केंद्र शासन के जरिए दबाव डाला था और मुझसे उस समय उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, अजित पवार के खिलाफ झूठा आरोप लगाने के लिए कहा था। जो आरोप मैंने देवेंद्र फडणवीस पर लगाए थे कि उन्होंने मुझे झूठे आरोप में फंसाया, उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग मेरे पास है। अगर कोई मुझे चुनौती देता है तो मैं उसका खुलासा करूंगा।’

उन्होंने आगे कहा, ‘कल देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि उनके पास मेरी कुछ वीडियो क्लिप हैं, जिसमें मैंने शरद पवार और उद्धव ठाकरे के बारे में बोला है। मेरा उनसे आह्वान है कि उनके पास जो भी मेरा वीडियो है, उसे जगजाहिर करना चाहिए।’

Latest articles

I-PAC पर ईडी की कार्यवाही के बाद गरमाई राजनीति,सड़क पर उतरीं ममता बनर्जी

I-PAC पर ईडी के छापे के विरोध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल...

‘मोदी ने फोन नहीं किया’ वाले दावे पर भारत की दो टूक, कहा– लटनिक का दावा सही नहीं

भारत और अमेरिका के बीच संभावित व्यापार समझौते को लेकर उठे विवाद पर विदेश...

USB का मलतब क्या है? जानिए Type-A से लेकर C तक हर पोर्ट का शेप, काम और स्पीड

आज के समय में हम में से ज्यादातर लोग दिन में कम से कम...

टाइफाइड को लेकर मन में अक्सर रहते हैं ये भ्रम, इनकी वजह से भी बढ़ता है खतरा

टाइफाइड आज भी कई इलाकों में एक गंभीर बीमारी बना हुआ है, जिसकी सबसे...

More like this

I-PAC पर ईडी की कार्यवाही के बाद गरमाई राजनीति,सड़क पर उतरीं ममता बनर्जी

I-PAC पर ईडी के छापे के विरोध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल...

‘मोदी ने फोन नहीं किया’ वाले दावे पर भारत की दो टूक, कहा– लटनिक का दावा सही नहीं

भारत और अमेरिका के बीच संभावित व्यापार समझौते को लेकर उठे विवाद पर विदेश...

USB का मलतब क्या है? जानिए Type-A से लेकर C तक हर पोर्ट का शेप, काम और स्पीड

आज के समय में हम में से ज्यादातर लोग दिन में कम से कम...