Homeदेशबिना संयोजक और लोगो के फैसले के संपन्न हुआ इंडिया का मुंबई...

बिना संयोजक और लोगो के फैसले के संपन्न हुआ इंडिया का मुंबई अधिवेशन

Published on

 

 

बीरेंद्र कुमार झा
ना संयोजक पर हुआ समझौता और न ही लोगो पर हुआ फैसला,सीट शेयारिंग भी नहीं हुआ।फिर भी अपोजिशन एलाइंस इंडिया वाले खुश !क्योंकि मुंबई अधिवेशन में काम वाले बड़े मुद्दे भले ही अनसुलझे रह गए हों,लेकिन कहने को तो कुछ समितियां और समूहों का सर्वसम्मति से गठन हो ही गया। साथ ही इन समितियों और समूहों में विपक्षी गठबंधन इंडिया के सभी घटक दल के नेताओं को स्थान भी मिल गया।

लोगो को लेकर तेज थी चर्चा

मुंबई में होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले इसके लोगो को लेकर चर्चा काफी तेज थी। नेताओं ने दावा किया था कि बैठक के दौरान इंडिया गठबंधन का लोगो जारी कर दिया जाएगा,लेकिन मुंबई में विपक्ष के नेताओं द्वारा जानकारी दी गई गठबंधन के लोगों का अनावरण फिलहाल टल गया है। मेजबान शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत और कांग्रेस के विपक्ष के नेता विजय वेडेट्टीवार ने इस बारे में जानकारी दी। इसके बारे में बताया गया कि लोगों के 6 डिजाइन शार्ट लिस्ट हुए थे।इसमें से एक को चुना गया था, लेकिन बाद में इस पर भी सहमति नहीं बन सकी है। बताया जा रहा है कि इसमें कुछ बदलाव करने के सुझाव मिले हैं।यही वजह रही कि लोगों की लॉन्चिंग फिलहाल डाल दी गई है।

संयोजक के नाम पर कन्फ्यूजन

लोगो के अलावा संयोजक के नाम को लेकर भी लगातार बातें हो रही थी ।बेंगलुरु में इस पद के लिए नीतीश कुमार के नाम पर चर्चा उठने की बात सामने आई थी, लेकिन उनका नाम फाइनल नहीं हो सका था। मुंबई की बैठक में उम्मीद थी कि इंडिया गठबंधन इस बारे में कुछ अहम फैसला लेगी, लेकिन यहां भी मामला अटक गया। बताया जा रहा है संयोजक के नाम पर गठबंधन दलों में सहमति नहीं बन पा रही है। फिलहाल इंडिया गठबंधन के संयोजक पद के लिए नीतीश कुमार और मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा शरद पवार का नाम भी चर्चा में है।गौरतलब है कि इंडिया गठबंधन के लिए संयोजक का पद काफी महत्वपूर्ण है ।

बैठक में हुए यह फैसला

इंडिया गठबंधन ने सर्वोच्च इकाई के रूप में शुक्रवार को 14 सदस्यीय एक महत्वपूर्ण समिति का गठन किया है।इसमें कई दलों के प्रमुख नेता शामिल हैं।इसके साथ ही 19 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति, सोशल मीडिया से संबंधित 12 सदस्यीय कार्य समूह, मीडिया के लिए 19 सदस्यीय कार्य समूह और शोध के लिए 11 सदस्यीय समूह गठित किया गया है।बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा कि एक समन्वय समिति और इस समन्वय समिति के अंतर्गत अन्य समितियां होगी।इसके अलावा सीट बंटवारे पर सभी चर्चाओं में तेजी लाएंगे और उन्हें जल्द से जल्द पूरा करेंगे।

Latest articles

जस्टिस सूर्यकांत ने देश को जातिवाद की आग में जलने से बचाया

इस समय चीफ जस्टिस सूर्यकांत अपने निर्णयों की वजह से देश में चर्चा का...

ब्लैक बॉक्स बरामद, विमान हादसे के पीछे की सच्चाई जल्द आएगी सामने

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक पत्र...

आपका टीवी भी पी रहा है बिजली तो बदल दें चंद सेटिंग्स,बदलते ही कम हो जाएगा खर्चा

अक्सर जब किसी का बिजली बिल ज्यादा आता है, तो हर कोई गीजर, फ्रिज...

बुखार और सिरदर्द हल्के में न लें,हो सकता है निपाह वायरस का लक्षण

भारत के पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस इंफेक्शन के मामलों की पुष्टि के बाद...

More like this

जस्टिस सूर्यकांत ने देश को जातिवाद की आग में जलने से बचाया

इस समय चीफ जस्टिस सूर्यकांत अपने निर्णयों की वजह से देश में चर्चा का...

ब्लैक बॉक्स बरामद, विमान हादसे के पीछे की सच्चाई जल्द आएगी सामने

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक पत्र...

आपका टीवी भी पी रहा है बिजली तो बदल दें चंद सेटिंग्स,बदलते ही कम हो जाएगा खर्चा

अक्सर जब किसी का बिजली बिल ज्यादा आता है, तो हर कोई गीजर, फ्रिज...