नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज यानी NBEMS ने NEET PG 2025 के लिए क्वालिफाइंग परसेंटाइल कम कर दिया है। अब जनरल कैटेगरी का रिवाइज्ड कटऑफ मार्क्स 7 परसेंटाइल और OBC, SC और ST का 0 परसेंटाइल हो गया है।
कट-ऑफ घटने के बाद अब NEET PG परीक्षा में -40 नंबर लाने वाले OBC, SC और ST कैंडिडेट्स तीसरे राउंड की काउंसिल करा सकते हैं। मंगलवार 13 जनवरी को NBEMS ने ऑफिशियल नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी।
NBEMS ने ये फैसला एकेडमिक सेशन 2025-26 के लिए राउंड 3 काउंसलिंग में ज्यादा उम्मीदवारों को शामिल होने का मौका देने के लिए लिया। रिवाइज्ड कट-ऑफ भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) की मंजूरी के बाद लागू की गई है।
NBEMS ने बताया कि तीसरे राउंड की काउंसलिंग के दौरान खाली रह जाने वाली पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सीटों को भरने के लिए क्वालिफाइंग परसेंटाइल को कम किया गया है। हालांकि, यह बदलाव केवल काउंसलिंग की एलिजिबिलिटी से रिलेटेड है। इससे पहले जारी की गई NEET PG 2025 रैंक में कोई बदलाव नहीं होगा।
जनरल और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानी EWS
पहले की क्वालिफाइंग परसेंटाइल: 50th
रिवाइज्ड क्वालिफाइंग परसेंटाइल: 7th
रिवाइज्ड कट-ऑफ स्कोर: 103
दिव्यांग (PwBD) (इसमें सिर्फ जनरल कैटेगरी के दिव्यांग शामिल हैं)
पहले की क्वालिफाइंग परसेंटाइल: 45th
संशोधित क्वालिफाइंग परसेंटाइल: 5th
संशोधित कट-ऑफ स्कोर: 90
अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) (इसमें SC, ST और OBC के PwBD उम्मीदवार भी शामिल हैं)
पहले की क्वालिफाइंग परसेंटाइल: 40th
संशोधित क्वालिफाइंग परसेंटाइल: 0th
संशोधित कट-ऑफ स्कोर: –40
NEET-PG काउंसलिंग के राउंड-2 पूरा होने के बाद अलग-अलग राज्यों के सरकारी मेडिकल कॉलेजों और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में बड़ी संख्या में PG मेडिकल सीटें अभी भी खाली पड़ी हैं। ऐसे में NEET-PG के तीसरे राउंड की काउंसलिंग प्रोसेस के जरिए पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सीटें भरी जा रही हैं।
कैंडिडेट्स के लिए जरूरी बातें यह है कि 19 अगस्त, 2025 को घोषित NEET PG 2025 रैंक में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
काउंसलिंग के लिए एलिजिबिलिटी प्रोविजनल है। इसके लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की जरूरत होगी।
काउंसलिंग या एडमिशन के दौरान फेस आईडी या बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन किया जा सकता है।
टाई-ब्रेकिंग में उपयोग होने पर MBBS या फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (FMGE) के कुल अंक ओरिजिनल स्कोरकार्ड के जरिए वेरिफाई किए जाएंगे।
NEET PG के परसेंटाइल कटौती पर सोशल मीडिया पर यह कहकर मखौल उड़ाया जा रहा है कि अब -40 अंक लाने वाले लोग भी डॉक्टर बन सकेंगे।
एक यूजर ने लिखा है कि भारत विश्व गुरु बनने वाला है।NEET PG की कट ऑफ -40 कर दी गई हैं। अब -40 अंक लाने वाले लोग भी डॉक्टर बन सकेंगे।
