Homeदेशवोटिंग से पहले ही NDA को झटका, NDA कैंडिडेट का नामांकन रद्द

वोटिंग से पहले ही NDA को झटका, NDA कैंडिडेट का नामांकन रद्द

Published on

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में सारण जिले की मढ़ौरा विधानसभा सीट से एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है। यहां लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की प्रत्याशी और भोजपुरी फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री सीमा सिंह समेत चार उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए हैं।नामांकन पत्रों की जांच के दौरान कागजातों में कमियां और तकनीकी त्रुटियां मिलने के बाद निर्वाचन पदाधिकारी ने यह कार्रवाई की है।

रद्द किए गए उम्मीदवारों में एलजेपी (रामविलास) की सीमा सिंह, निर्दलीय अल्ताफ आलम राजू, बसपा के आदित्य कुमार, और निर्दलीय विशाल कुमार शामिल हैं।इन चारों के नामांकन रद्द होने के बाद मढ़ौरा विधानसभा का चुनावी समीकरण पूरी तरह बदल गया है।

सीमा सिंह के चुनाव से बाहर होने को एनडीए खेमे के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।वह एलजेपी (रामविलास) की एक मजबूत प्रत्याशी मानी जा रही थीं और मढ़ौरा सीट पर एनडीए के लिए उम्मीद की किरण थीं। उनके नामांकन रद्द होने से पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक निराश दिख रहे हैं।

निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार, सभी नामांकन पत्रों की जांच पूरी पारदर्शिता और नियमों के तहत की गई है। किसी भी उम्मीदवार के साथ पक्षपात नहीं हुआ।सभी रद्द किए गए नामांकन पत्रों में दस्तावेजों की त्रुटियां और अपूर्ण जानकारी पाई गई, जिसके कारण उन्हें निरस्त किया गया है।

सिनेमा से राजनीति तक का सफर
भोजपुरी सिनेमा की ग्लैमरस अदाकारा सीमा सिंह ने इस बार राजनीति में कदम रखकर सबका ध्यान खींचा था। अपने नृत्य और अभिनय से उन्होंने सिनेमा जगत में खास पहचान बनाई।मढ़ौरा से एलजेपी प्रत्याशी के रूप में उन्होंने चुनावी मैदान में उतरकर राजनीतिक हलचल मचा दी थी।नामांकन के दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति और शैक्षणिक योग्यता का विस्तृत ब्योरा पेश किया था, जो चर्चा का विषय बना।

सीमा सिंह ने चुनावी हलफनामे में बताया कि वे साल 1999 में महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली स्थित ‘द रेम हेगर हिंडे हाई स्कूल’ से नौवीं कक्षा पास हैं। उन्होंने कहा था कि फिल्मों से अलग अब वे राजनीति के जरिए जनता की सेवा करना चाहती हैं।

एनडीए को लगे इस झटके से उबरने के लिए अभी भी एनडीए के पास एक विकल्प है। इसके तहत वह वहां मौजूद किसी निर्दलीय विधायक को समर्थन देकर उसे चुनाव में जीता सकती है।

Latest articles

तेजस्वी यादव सीएम तो मुकेश सहनी बने डिप्टी सीएम, फेसमहागठबंधन की घोषणा

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने गुरुवार को पटना में एक अहम प्रेस...

AI ब्राउजर यूज करने पर खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट

पिछले कुछ समय में OpenAI और Perplexity समेत कई कंपनियों ने AI ब्राउजर लॉन्च...

टीएलसी बढ़ने से कौन सी बीमारी होती है? जब बढ़ जाता है TLC

टीएलसी से होने वाले खतरे को लेकर सबसे पहले आपको मेडिकल टर्म टीएलसी को...

 CM नीतीश की सुरक्षा में भारी चूक, हाजीपुर में मुख्यमंत्री के सर पर मंडराने लगा ड्रोन

विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में रैली करने हाजीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश...

More like this

तेजस्वी यादव सीएम तो मुकेश सहनी बने डिप्टी सीएम, फेसमहागठबंधन की घोषणा

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने गुरुवार को पटना में एक अहम प्रेस...

AI ब्राउजर यूज करने पर खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट

पिछले कुछ समय में OpenAI और Perplexity समेत कई कंपनियों ने AI ब्राउजर लॉन्च...

टीएलसी बढ़ने से कौन सी बीमारी होती है? जब बढ़ जाता है TLC

टीएलसी से होने वाले खतरे को लेकर सबसे पहले आपको मेडिकल टर्म टीएलसी को...