23 नवंबर 2024 को महाराष्ट्र और झारखंड दो राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव का परिणाम लगभग आ चुका है।इन चुनाव परिणामों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में एनडीए यानि महायुति ने दम दिखाते हुए जबरदस्त वापसी की और 288 कुल सीटों में से 229 सीटें प्राप्त कर ली, वहां महा विकास आघाड़ी को 52 सीटें और अन्य को 8 सीटें मिली। इसके विपरीत झारखंड में एनडीए पूरी तरह से बेदम नजर आया।झारखंड में अगर चुनाव परिणाम में जीत या बढ़त पर नजर डालें तो यहां यहां इंडिया गठबंधन को कुल 88 सीटों में से 55 सीटें मिली और एनडीए 25 सीटों पर सिमट गई,जबकि 1 सीट अन्य के खाते में गया।
वैसे तो इन दोनों राज्यों के अपने अलग-अलग मुद्दे थे, जिसे एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेताओं ने चुनाव के दौरान प्रमुखता से उभारा। लेकिन दोनों ही राज्यों में अगर जीत के मुख्य कारण पर नजर डालें तो दोनों ही जगह की राज्य सरकारों के द्वारा महिलाओं के लिए मुफ्त पैसे देने की योजना ही जीत का बड़ा कारण बना। महाराष्ट्र में जहां एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार ने चुनाव से कुछ माह पूर्व लाडली बहन योजना चलाकर 1250 प्रतिमाह देना शुरू कर दिया ,तो झारखंड में जहां हेमंत सोरेन की नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार थी,उसने भी महिलाओं के लिए चुनाव से कुछ ही माह पूर्व मईया योजना चला कर प्रत्येक महिलाओं को ₹1000 प्रतिमाह देना प्रारंभ कर दिया। दोनों ही राज्यों में महिलाओं का बढ़े मत प्रतिशत ने यह सिद्ध कर दिया की महिलाओं को दिए जाने वाले इस डायरेक्ट कैश योजना के आगे राज्य के अन्य सभी मुद्दे हवा हवाई हो गए और ऐसी योजनाएं चलाने वाली दोनों ही राज्यों की सरकारों को चुनाव में अभूतपूर्व सफलता मिली।