Homeदेशएनडीए की बैठक से पहले ही कई नेता नाराज ,चिराग को चाचा...

एनडीए की बैठक से पहले ही कई नेता नाराज ,चिराग को चाचा पसंद नहीं तो कुशवाहा को नागमणि से परहेज !

Published on


न्यूज़ डेस्क 

ठगिनी राजनीति का कोई चरित्र तो होता नहीं। और फिर जिसका कोई चरित्र नहीं वही असली नेता ! भारतीय राजनीति का सच यही है। पहले दागी -दागी के नारे लगाए जाते हैं और जब चुनाव आते हैं तो वही दागी, नारे लगाने वाले के साथ खड़े हो जाते हैं और फिर उसकी पार्टी से ही चुनाव लड़ जाते हैं। राजनीति का यह चरित्र किसी और देश में देखने को नहीं मिल सकता है। कहा जा रहा है कि राजनीति में यह सब चलता है।    
   विपक्षी एकता की बैठक से गबराकर बीजेपी एनडीए की बैठक करने जा रही है। यह बैठक 18 जुलाई को दिल्ली के अशोका होटल में होनी है। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। बिहार के कई नेताओं को इसमें शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया है। यह सब कुछ अमित शाह की देखरेख में हो रहा है। अमित शाह को किसी भी तरह से अगला लोकसभा चुनाव जितना है। वे जानते हैं कि चुनाव हारने का मतलब है मुसीबत में फंसना। यही वजह है कि वे तिनका -तिनका जोड़कर एनडीए को जिवंत करने में जुटे हैं। जो कल तक गलियां देते थे उसे भी प्यार से बुला रहे हैं। लेकिन यह सब इतना आसान कहाँ ! एनडीए  की बैठक के पहले ही खींचतान की खबरें सामने आ रही है। फिलहाल यह खबर बिहार से है। एनडीए की इस बैठक में जिन नेताओं को बुलावा मिला है  या जो मोदी-समर्थन में नजर आ रहे हैं, उन्हें लेकर एक केंद्रीय मंत्री और एक पूर्व केंद्रीय मंत्री ने नाराजगी दिखा दी है।           
    पिछले कुछ दिनों से केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस बेहद परेशान हैं। दिवंगत रामविलास पासवान के भाई का पूरा कुनबा गुत्थमगुत्था हो रहा है। पारस को दिवंगत रामविलास पासवान के बेटे और जमुई के सांसद चिराग पासवान की एनडीए में एंट्री से परेशानी है। भाजपा ने चाचा -भतीजा में कोई समझौता नहीं कराई  जिसका नतीजा है कि पारस गरमाए हुए हैं। उन्होंने बैठक के लिए दिल्ली जाने से पहले अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में कहा कि वह और चिराग साथ नहीं रहेंगे। भाजपा से गठबंधन है, लोजपा (रामविलास) के साथ सीधे कोई जुड़ाव नहीं होगा। दूसरी तरफ, चिराग पासवान बैठक के दो दिन पहले ही पटना से दिल्ली लौट चुके हैं। उन्होंने पटना में रहते हुए भी मीडिया से इस मुद्दे पर बात नहीं की। चिराग को हाजीपुर सीट चाहिए जबकि पारस यह सीट चिराग को देना नहीं चाहते। बीजेपी मुश्किल में फंस गई है। 
                   लेकिन बीजेपी की नयी मुसीबत अब उपेंद्र कुशवाहा की तरफ से आती दिख रही है। खबर है कि कुशवाहा काफी नाराज हो गए हैं। उनकी नाराजगी बिहार के ही कभी दिग्गज नेता रहे नागमणि की एनडीए में इंट्री से है। 18 जुलाई को वह दिल्ली में हो रही एनडीए की बैठक में जा रहे हैं या नहीं, इस सवाल पर एक दिन पहले पटना में कहा- “बुलावा आया है। जाएंगे या नहीं, यह पहले से नहीं बताएंगे। जाना होगा तो जाएंगे, फिर पता चल ही जाएगा। नहीं जाएंगे तो भी पता चल ही जाएगा।”       
  बता दें कि जदयू से मुक्त होकर राष्ट्रीय लोक जनता दल का गठन करने के बाद ही उनके लिए सिर्फ एनडीए का रास्ता बचा था। उन्होंने एनडीए के साथ होने की बात कही भी, लेकिन पिछले दिनों नागमणि की भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद से उपेंद्र कुशवाहा के तेवर बदले हुए हैं। वह विकल्पहीन दिख रहे हैं, लेकिन स्वजातीय नेता नागमणि की एंट्री से गुस्से में हैं। नागमणि ने एनडीए में जाने की घोषणा ही नहीं की, बल्कि उपेंद्र कुशवाहा की पसंदीदा काराकाट संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव में उतरने की इच्छा भी जता दी थी।    
 अब बीजेपी क्या करेगी ? बीजेपी के लोग इस खेल के बारे में कुछ नहीं बोल रहे हैं। यही कहा जा रहा है कि सब ठीक हो जायेगा। बीजेपी चुनाव जीतेगी। मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। 

Latest articles

गोविंदा ने 18 करोड़ में ऑफर हुई इस हॉलीवुड फिल्म को ठुकराया

गोविंदा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं।पिछले दिनों उनके उनकी...

आईपीएल में शराबऔर तंबाकू के विज्ञापन पर केंद्र ने उठाया बड़ा कदम

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आईपीएल 2025 से पहले इंडियन प्रीमियर लीग को एक महत्वपूर्ण...

चुनाव से पहले JDU को लगा तगड़ा झटका, पार्टी के महासचिव RJD में शामिल

इस साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की सत्ता...

न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने दूसरीबार जीती चैंपियंस ट्रॉफी

भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब...

More like this

गोविंदा ने 18 करोड़ में ऑफर हुई इस हॉलीवुड फिल्म को ठुकराया

गोविंदा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं।पिछले दिनों उनके उनकी...

आईपीएल में शराबऔर तंबाकू के विज्ञापन पर केंद्र ने उठाया बड़ा कदम

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आईपीएल 2025 से पहले इंडियन प्रीमियर लीग को एक महत्वपूर्ण...

चुनाव से पहले JDU को लगा तगड़ा झटका, पार्टी के महासचिव RJD में शामिल

इस साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की सत्ता...