प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की राजधानी पटना में 40 मिनट तक रोड शो किया। आरा और नवादा में रैली करने के बाद रविवार शाम पीएम पटना पहुंचे। एयरपोर्ट से सीधे वे कार से दिनकर गोलंबर आए। यहां दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद वे भाजपा के प्रचार रथ पर सवार हुए और रोड शो शुरू किया। रथनुमा गाड़ी में पीएम के साथ बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, केंद्रीय मंत्री एवं जेडीयू नेता ललन सिंह, बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद और पटना शहर के एनडीए प्रत्याशी मौजूद रहे।
मोदी ने अपने हाथ में भाजपा का चुनाव चिह्न कमल थामे रखा, जिसे हिलाकर उन्होंने लोगों का अभिवादन किया। उन्होंने पटना शहर और आसपास की 6 विधानसभा सीटों पर एनडीए के लिए माहौल बनाया। यह रोड शो दिनकर गोलंबर से शाम 5:45 बजे शुरू हुआ और गांधी मैदान के पास उद्योग भवन पर शाम 6:25 बजे खत्म हो गया।
रोड शो के रास्ते में दोनों ओर बैरिकेडिंग की गई। वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। सड़क के दोनों ओर भारी भीड़ जुटी। रोड शो के रास्ते पर जबरदस्त लाइटिंग की गई है। इमारतों को भी रोशनी से जगमग किया गया।
प्रधानमंत्री के रोड शो के मद्देनजर पटना शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई। 5000 सुरक्षाबलों की तैनाती की हुई। रोड शो के रास्ते में घरों की छत पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए। हर गली में आईटीबीपी के जवानों की तैनाती हुई। वाहनों को रोका जा रहा है। बैरिकेडिंग से आगे किसी को भी जाने नहीं दिया गया। आपात स्थिति से निपटने के लिए एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर तैनात किया गया।
पटना में रोड शो के दौरान घरों की छतों और बालकनी में खड़े होकर महिलाओं ने पीएम नरेंद्र मोदी की आरती उतारी। प्रधानमंत्री ने सभी को हाथ हिलाकर और प्रणाम कर उनका अभिवादन किया। रोड शो के रास्ते में जगह-जगह मंच बनाए गए हैं, जहां पर अलग-अलग झांकियां और छठ गीत एवं अन्य लोक प्रस्तुतियों का मंचन किया गया।
पीएम मोदी के पटना रोड शो का रूट
प्रधानमंत्री के पटना में रोड शा का रूट दिनकर गोलंबर से नाला रोड, बारी पथ, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान के समीप उद्योग भवन तक रहा। करीब ढाई किलोमीटर की दूरी पीएम मोदी ने 40 मिनट में पूरी की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में यह पहला रोड शो है। पिछले साल लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने पटना में रोड शो किया था, उस समय पीएम के साथ रथ पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रहे थे।
