पटना (बीरेंद्र कुमार): बिहार के सीतामढ़ी जिला के डुमरा थाने के बरहरवा गांव में एक युवक ने चाकू से गोदकर पत्नी, बेटा और बेटी को बुरी तरह से घायल कर दिया। इसमें से दोनों बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। चाकू से गोदने के बाद साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से उसने इन तीनों के शरीर पर पुआल डालकर उसमें आग लगाकर जलाने का प्रयास किया।
घुमाने के बहाने घर से बाहर लाकर की बच्चों की हत्या
पुलिस के अनुसार हमलावर रोशन शाह ने पत्नी और दोनों बच्चों को घुमाने की बात कहकर उन्हें घर से बाहर निकाला था। घूमते-घूमते जब वे सब गांव से दूर खेत के किनारे गए ,तभी रोशन शाह ने पहले अपने दोनों बच्चे राधिका कुमारी (3वर्ष)और कार्तिक (9माह)पर चाकू से बुरी तरह से हमला करना प्रारंभ कर दिया। जब इसकी मां सोनू देवी (30वर्ष) ने बच्चों को बचाने का प्रयास किया तो उसने अपनी पत्नी और बच्चों की मां सोनू देवी पर भी चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे जिससे वह भी बुरी तरह से घायल होकर गिर गई।
आरोपी ने तीनों को मृत समझकर पुआल डालकर आग लगायी
सभी को मरा हुआ समझकर रोशन शाह ने उनके शरीर के ऊपर पुआल डालकर आग लगा दी, और वहां से फरार हो गया। तीनों हालांकि जलने से बच गए लेकिन दोनों बच्चों की जान पहले ही रोशन शाह के चाकू के वार से समाप्त हो गई थी।
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
दूसरे दिन सुबह जब ग्रामीणों ने खून से लथपथ एक महिला और दो बच्चों को देखा तो उन लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद इन तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया और सोनू देवी को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया। पुलिस हत्यारे रोशन शाह की तलाश में जुटी हुई है।