जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक हैरान कर देने वाला एक्सीडेंट सामने आया है, जहां चलती सिटी बस के ड्राइवर को हार्ट अटैक आने से बस बेलगाम हो गई। बेकाबू बस भीड़भाड़ भरे चौराहे में कई लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ गई। हादसे में बस ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं।
दरअसल, जबलपुर के दमोह नाका में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब रेडलाइट पर खड़ी कई गाड़ियों को एक सिटी बस ने रौंद दिया। सिटी बस के ड्राइवर को हार्ट अटैक आया था जिसमें उसकी जान चली गई। ड्राइवर की मौत के बाद बस अनियंत्रित हो गई और वहां अफरा-तफरी मच गई।
बस लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ती गई, लोग बचने के लिए इधर उधर अपनी जान बचाने के लिए भागते रहे। बेलगाम बस ने एक बाइक सवार समेत कई लोगों को कुचल दिया। हादसे में उस बाइक चालक की भी मौत हो गई। हादसे के वक्त घटनास्थल वाले चौराहे में रेड सिग्नल था जिस कारण सड़क में ज्यादातर वाहन रुके हुए थे जोकि बस की चपेट में आसानी से आ गए।
जबलपुर पुलिस के स्थानीय SHO विजय तिवारी ने बताया कि, एक सिटी बस अधारताल से सवारियां लेकर मेट्रो बस दमोहनाका की तरफ आ रही थी। दमोहनाका के सिग्नल पर रेडलाइट थी और बस ई-रिक्शा, कार तथा मोटरसाइकिल को टक्कर मारते आगे बढ़ रही थी। बाद में बस के टायर में मोटरसाइकिल फंसने के कारण बस रुक गई।
पहले माना जा रहा था कि बस ड्राइवर नशे में रहा होगा लेकिन जब लोग बस के अंदर पहुंचे तो ड्राइवर अपनी सीट पर बेहोश पड़ा था। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हार्ट अटैक की वजह से उसकी मौत हुई।