Homeदुनियातुर्की और सीरिया में भूकंप से अब तक पांच सौ से ज्यादा...

तुर्की और सीरिया में भूकंप से अब तक पांच सौ से ज्यादा मौतें ,भारत हर मदद करने को तैयार

Published on

न्यूज़ डेस्क 
तुर्की और सीरिया में मौत का तांडव जारी है। आज तड़के आये भूकंप से तुर्की और सीरिया के कई शहर जमींदोज हो गए हैं। बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है और लाखों की संख्या में पशुधन की हानि भी हुई है। हजारो घर जमींदोज हो गए हैं। दर्जनों सरकारी दफ्तर भी मलवा में बदल गए हैं। अब तक मरने वालो की संख्या पांच सौ से ज्यादा हो गई है इनमे तुर्की में तीन सौ से ज्यादा लाशें अभी तक बहार निकाली जा चुकी है जबकि सीरिया में 237 से ज्यादा लाशें निकाली जा चुकी है। हालांकि मरने वालो की संख्या और भी बढ़ेगी क्यूंकि अभी भी बड़ी  मलवे में दबे हुए हैं। खबर के मुताबिक 3000 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल है। इनमे से भी अधिकतर की हालत काफी ख़राब है। उधर लेबनान और इजरायल में भी बड़ी संख्या में घायलों की खबर मिल रही है। कई मौतें इन देशो में भी हुई है।

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने ट्विटर पर कहा कि भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में खोज और बचाव दलों को तुरंत भेजा गया। हमें उम्मीद है कि हम इस आपदा को एक साथ जल्द से जल्द और कम से कम नुकसान के साथ पार कर लेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूकंप की घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि तुर्की में भूकंप के कारण जनहानि और संपत्ति के नुकसान से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायल जल्द स्वस्थ हों। भारत तुर्की लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और इस त्रासदी से निपटने के लिए हर संभव सहायता देने को तैयार है।

भारत की तरफ से शीघ्र ही आपात सहायता भेजने की तैयारी शुरू हो गई है। राहत सामग्री के साथ एनडीआरएफ और मेडिकल टीमों के खोज और बचाव दलों को तुरंत तुर्की सरकार के समन्वय में भेजा जाएगा। विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड और आवश्यक उपकरणों के साथ 100 कर्मियों वाली एनडीआरएफ  की 2 टीमें भूकंप प्रभावित क्षेत्र में जाने के लिए तैयार हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, आवश्यक दवाओं के साथ प्रशिक्षित डॉक्टरों और पैरामेडिक्स के साथ मेडिकल टीमें भी तैयार की जा रही हैं। राहत सामग्री तुर्की सरकार और अंकारा में भारतीय दूतावास व इस्तांबुल में महावाणिज्य दूतावास के समन्वय से भेजी जाएंगी।

Latest articles

‘ऐ सिपाही ठुमका लगाओ नहीं तो…’,

बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के बड़े बेटे और आरजेडी विधायक तेज प्रताप...

होलिका, ढुंढी, पूतना और कामदेव… वे पौराणिक कथाएं जिनके क्लाइमैक्स से हुई होली की शुरुआत

होली के पर्व से अनेक कहानियाँ जुड़ी हुई हैं. इनमें से सबसे प्रसिद्ध कहानी...

डॉक्टर नाओमी वोल्फ ने बिल गेट्स और दवा अपराध को मानवता विरुद्ध बताया

दिल्ली के प्रसिद्ध ताज पैलेस में आयोजित हो रहे इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में 7...

स्टेज पर नहीं बुलाया, अभी तक रूठा है पाकिस्तान, ICC भी कर रहा PCB को इग्नोर!

पाकिस्तान में अब भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुद्दा छाया हुआ है।अब पूर्व क्रिकेटर...

More like this

‘ऐ सिपाही ठुमका लगाओ नहीं तो…’,

बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के बड़े बेटे और आरजेडी विधायक तेज प्रताप...

होलिका, ढुंढी, पूतना और कामदेव… वे पौराणिक कथाएं जिनके क्लाइमैक्स से हुई होली की शुरुआत

होली के पर्व से अनेक कहानियाँ जुड़ी हुई हैं. इनमें से सबसे प्रसिद्ध कहानी...

डॉक्टर नाओमी वोल्फ ने बिल गेट्स और दवा अपराध को मानवता विरुद्ध बताया

दिल्ली के प्रसिद्ध ताज पैलेस में आयोजित हो रहे इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में 7...