अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोरबी पहुंचने पर विवाद खड़ा हो गया। पीएम मोदी के दौरे से पहले मोरबी के सिविल अस्पताल में रंगाई-पुताई का वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें सामने आने के बाद विपक्षी दल मोदी सरकार पर हमलावर हो गये हैं।
मोदी के दौरे से पहले रात में मोरबी के सिविल अस्पताल में चल रहे रंगाई-पुताई के काम पर कांग्रेस ने सवाल उठाए और तंज कसते हुए कहा कि इन्हें शर्म नहीं आती, लोग मर गए और ये इवेंटबाजी में लगे हैं। कांग्रेस ने वीडियो ट्वीट कर लिखा कि मोरबी का सिविल अस्पताल ‘शहंशाह’ के स्वागत को तैयार है। ये है गुजरात का मॉडल। एक तरफ मौत का हाहाकार है, दूसरी तरफ ‘राजा जी’ का इवेंट रचा जा रहा है। संवेदनाएं मर चुकी हैं।
मोरबी का सिविल अस्पताल ‘शहंशाह’ के स्वागत को तैयार है।
ये है गुजरात का मॉडल।
एक तरफ मौत का हाहाकार है, दूसरी तरफ ‘राजा जी’ का इवेंट रचा जा रहा है।
संवेदनाएं मर चुकी हैं। pic.twitter.com/V4wAShMXwj
— Congress (@INCIndia) November 1, 2022
सिविल अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी
गुजरात में ब्रिज हादसे के दो दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोरबी पहुंचे हैं। रविवार शाम को मच्छु नदी पर बना एक सस्पेंशन ब्रिज टूट गया था, जिसमें 140 लोगों की मौत हो गई। पीएम मोदी ने घटनास्थल का दौरा किया और इसके बाद वो घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे। मोदी ने उन लोगों से भी मुलाकात की, जो रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए थे। उन्होंने ऑपरेशन की जानकारी ली। इससे पहले पीएम मोदी ने इस हादसे पर सोमवार रात एक बैठक की अध्यक्षता की और अधिकारियों से घटना से प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करने को कहा।
नेवी और NDRF की टीमें चला रही मच्छू नदी में तलाशी अभियान
हादसे के तीसरे दिन मंगलवार को नेवी और NDRF की टीमों ने एक बार फिर मच्छू नदी में शवों की तलाश कर रही है । 125 लोगों की टीम और 12 नावों के साथ गोताखोर तलाशी कर रहे हैं।
NDRF ने कहा ने कहा है कि हमें आशंका है कि कुछ शव नदी के तल में हो सकते हैं। हमने गोताखोरों को बुलाकर सर्च ऑपरेशन फिर शुरू कर दिया है।
PM Modi today met persons who were involved in rescue and relief operations when the cable bridge collapse mishap struck Morbi. pic.twitter.com/O0Oy8NBscP
— ANI (@ANI) November 1, 2022
अब तक ओरेवा कंपनी के 2 मैनेजर समेत 9 गिरफ्तार
पुल का रखरखाव करने वाली ओरेवा कंपनी के 2 मैनेजर, ब्रिज की रिपेयरिंग करने वाले दो कॉन्ट्रैक्टर, दो टिकट क्लर्क और तीन सिक्योरिटी गार्ड्स को गिरफ्तार कर लिया गया। गुजरात में बुधवार को एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है।