Homeदेशमोदी सरकार का अहम फैसला, बनाई जाएंगी दो लाख सहकारी समितियां, वाइब्रेंट...

मोदी सरकार का अहम फैसला, बनाई जाएंगी दो लाख सहकारी समितियां, वाइब्रेंट विलेज प्रोगाम को भी दी मंजूरी

Published on

न्यूज डेस्क
मोदी कैबिनेट ने बुधवार को कई अहम फैसले लिए। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि सरकार सहकारी समितियों को मजबूत करेगी। विभिन्न उद्देश्य के लिये अगले पांच साल में दो लाख प्राथमिक कृषि सहकारी साख समिति (पीएसी)/डेयरी/मत्स्य सहकारी समितियां गठित करने का लक्ष्य रखा गया है। अनुराग ठाकुर ने बताया कि देश के सामरिक महत्व के उत्तरी सीमावर्ती इलाकों के विकास के लिए केंद्र पोषित ‘‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम” को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी जिस पर 4800 करोड़ रूपये के खर्च का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम को वित्त वर्ष 2022-23 से 2025-26 के दौरान लागू किया जायेगा। इसके लिये 4800 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है जिसमें 2500 करोड़ रूपये सड़कों के निर्माण पर खर्च किए जाएंगे।

ठाकुर ने कहा कि यह देश की उत्तरी सीमा के सामरिक महत्व को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण है। इससे इन सीमावर्ती गांवों में सुनिश्चित आजीविका मुहैया करायी जा सकेगी जिससे पलायन रोकने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा को भी मजबूती मिलेगी। सरकारी बयान के अनुसार, इस कार्यक्रम से चार राज्यों एवं एक केंद्र शासित प्रदेश के 19 जिलों और 46 सीमावर्ती ब्लाकों में आजीविका के अवसर और आधारभूत ढांचे को मजबूती मिलेगी। इससे उत्तरी सीमावर्ती क्षेत्र में समावेशी विकास सुनिश्वित हो सकेगा। इस कार्यक्रम से यहां रहने वाले लोगों के लिये गुणवत्तापूर्ण अवसर प्राप्त हो सकेंगे। इससे समावेशी विकास हासिल करने तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में जनसंख्या को बनाए रखने में सहायता मिलेगी। इस कार्यक्रम के पहले चरण में 663 गांवों को शामिल किया जाएगा।

इस योजना का उद्देश्य उत्तरी सीमा के सीमावर्ती गांवों में स्थानीय, प्राकृतिक और अन्य संसाधनों के आधार पर आर्थिक प्रेरकों की पहचान और विकास करना तथा सामाजिक उद्यमिता प्रोत्साहन, कौशल विकास तथा उद्यमिता के माध्यम से युवाओं व महिलाओं को सशक्त बनाना है। ‘‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम” के तहत इन इलाकों में विकास केंद्र विकसित करने, स्थानीय संस्कृति, पारंपरिक ज्ञान और विरासत को प्रोत्साहन देकर पर्यटन क्षमता को मजबूत बनाने और समुदाय आधारित संगठनों, सहकारिता, एनजीओ के माध्यम से “एक गांव एक उत्पाद” की अवधारणा पर स्थायी इको-एग्री बिजनेस के विकास पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा।

बयान के अनुसार, वाइब्रेंट विलेज कार्य योजना को ग्राम पंचायतों की सहायता से जिला प्रशासन द्वारा तैयार किया जाएगा। केंद्रीय तथा राज्य योजनाओं की शत-प्रतिशत पूर्णता सुनिश्चित की जाएगी। इनके तहत सभी मौसमों के अनुकूल सड़क, पेयजल, 24 घंटे, सौर तथा पवन ऊर्जा पर केंद्रित विद्युत आपूर्ति, मोबाइल तथा इंटरनेट कनेक्टिविटी, पर्यटक केंद्र, बहुद्देशीय सेंटर तथा स्वास्थ्य एवं वेलनेस सेंटर के विकास पर जोर दिया जायेगा। इसमें कहा गया है कि यह सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम से अलग होगा।

Latest articles

उम्र से पहले ही बूढ़ा कर देगा Smartphone,रिसर्च में सामने आई चौंका देने वाली जानकारी

आज के इस डिजिटल युग में स्मार्टफोन में हमारी निर्भरता बढ़ती जा रही है।...

पेट क्यों निकल रहा है? सिर्फ खाने-पीने से नहीं, इन 4 वजहों से भी बढ़ता है Belly Fat

आज कल की भागदौड़ भरी ज‍िंदगी में लोग अपनी सेहत का सही ढंग से...

कन्वर्टेड हिन्दू पठानों को अपना गुलाम और नौकर बता रहे तुर्क मुस्लिम? संभल की रिपोर्ट

संभल की डेमोग्राफी के बदलते स्वरूप और दंगों की साजिशों पर तैयार 450 पन्नों...

वैज्ञानिकों ने पहला सुअर-से-मानव फेफड़े प्रत्यारोपण किया

वैज्ञानिकों ने पहली बार आनुवंशिक रूप से निर्मित सुअर के फेफड़े को मनुष्य में...

More like this

उम्र से पहले ही बूढ़ा कर देगा Smartphone,रिसर्च में सामने आई चौंका देने वाली जानकारी

आज के इस डिजिटल युग में स्मार्टफोन में हमारी निर्भरता बढ़ती जा रही है।...

पेट क्यों निकल रहा है? सिर्फ खाने-पीने से नहीं, इन 4 वजहों से भी बढ़ता है Belly Fat

आज कल की भागदौड़ भरी ज‍िंदगी में लोग अपनी सेहत का सही ढंग से...

कन्वर्टेड हिन्दू पठानों को अपना गुलाम और नौकर बता रहे तुर्क मुस्लिम? संभल की रिपोर्ट

संभल की डेमोग्राफी के बदलते स्वरूप और दंगों की साजिशों पर तैयार 450 पन्नों...