न्यूज़ डेस्क
बीजेपी की नजर अब आगामी लोकसभा चुनव पर जा टिकी है। बीजेपी को पता है कि अहगर देश की महिलों को साध लिया गया तो बीजेपी का कायाकल्प हो सकता है। उसकी फिर से जीत हो सकती है और मोदी फिर से पीएम बन सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार भी पीएम बनने को लालायित हैं। वे दूसरों पर सत्ता में बने रहने का तंज जरूर करते हैं लेकिन वे सत्ता में खुद को बनाये रखने के लिए क्या कुछ नहीं करते यह देश भी जानता है। अब उनकी नजर ग्रामीण महिलाओं पर जा टिकी है। ग्रामीण महिलों के लिए वे एक बड़ी योजना लेकर आ रहे हैं। बुधवार की कैबिनेट की बैठक में इस पर चर्चा हुई और इस पर मुहर भी लग गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में ग्रामीण विकास के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले से ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक संबल भी मिलेगा और रोजगार भी उत्पन्न होगा। हर साल नरेंद्र मोदी सरकार महिलाओं को 15000 ड्रोन बांटेगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इसकी मंजूरी दे दी है। महिलाएं इस ड्रोन की पायलट होंगी और इससे कमाई होगी।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि इस योजना का मकसद है कि अगले दो वित्तीय वर्ष में किसानों को किराए पर ड्रोन उपलब्ध कराया जाएगा। इस ड्रोन को महिलाएं स्वयं सहायता समूह बनाकर उड़ाएंगी। इसे किराए पर देंगी और इससे गांव गांव में कमाई होगी। इस परियोजना में केंद्र सरकार एक हजार 261 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इससे प्रति वर्ष महिला समूह को एक लाख रुपए तक अतिरिक्त आय होगी।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लालकिले की प्राचीर से इस योजना की घोषणा की थी। लाल किले से 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री ने योजना का ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से दो करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा। उन्होंने बताया था कि देश में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से 10 करोड़ महिलाएं जुड़ी हुई हैं।
