Homeदेशमिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित

मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित

Published on

 

 

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर शेयर किया है। मिथुन चक्रवर्ती को यह अवार्ड 8 अक्टूबर 2024 को होने वाले 70 में नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान दिया जाएगा।पूर्व में दादा साहब पुरस्कार जीत चुकी आशा पारेख, ऐक्ट्रेस खुशबू सुंदर और फिल्म प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह की जूरी मेंटर ने मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय सिनेमा के इस सर्वोच्च सम्मान के लिए चुना है।

केंद्रीय मंत्री अश्विन वैष्णव के इस घोषणा के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने इस पर अपनी खुशी जताते हुए कहा कि में इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड को अपने फैंस को समर्पित करता हूं।उन्होंने कहा कि मैं सच बोलूं तो मेरे पास कोई शब्द ही नहीं है,ना मैं हँस सकता हूं और न हीं खुशी से रो सकता हूं,कितनी बड़ी चीज है यह,में कैसे बताऊं ।मैं कोलकाता की जिस जगह से आया हूं ,फुटपाथ से उठकर यहां तक आया । इस लड़के को इतना बड़ा सम्मान, मैं सोच भी नहीं सकता हूँ ।मैं यह पुरस्कार अपने परिवार और दुनिया भर के अपने फैंस को समर्पित कर रहा हूं।

मिथुन चक्रवर्ती पुणे के फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के पूर्व छात्र हैं।इनका असली नाम मिथुन चक्रवर्ती नहीं, बल्कि गौरांग चक्रवर्ती है। मिथुन के बेटे नमाशी ने बताया कि मेरे पिता इस सम्मान के मिलने से बहुत खुश हैं। हम सभी इसे लेकर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं। वह कोलकाता में है। मैंने अभी उनसे बात की है। वह सेल्फ मेड सुपरस्टार हैं। यह सम्मान उन्हें बहुत पहले ही मिल जाना चाहिए था।इसके बावजूद मुझे गर्व है की अंततः उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है।

मिथुन चक्रवर्ती के नाम का दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए घोषणा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए उनका स्वागत किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि मुझे खुशी है कि भारतीय सिनेमा में मिथुन चक्रवर्ती के अद्वितीय योगदान को मान्यता देते हुए उन्हें प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।वे एक सांस्कृतिक प्रतीक हैं जो अपने बहुमुखी प्रदर्शन के लिए पीढ़ियों से प्रशंसित हैं। उन्हें बधाई और शुभकामनाएं।

वहीं केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के सम्मान देने की घोषणा करते हुए लिखा है कि मिथुन दा की उल्लेखनीय सिनेमैटिक जर्नी कई पीढियां को प्रेरणा देती है। यह अनाउंस करते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि दादा साहब फाल्के सिलेक्शन जूरी ने फैसला लिया है कि लीजेंडरी एक्टर मिथुन चक्रवर्ती जी को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाए।

Latest articles

एंटीबायोटिक दवाएं काम नहीं करेंगी तो इंसानों पर क्या पड़ेगा असर,कितनी बढ़ जाएंगी मौतें

अक्सर जब भी गले में खराश, बुखार या मूत्र मार्ग संक्रमण यानी UTI जैसी...

क्या होता है TCP/IP और कैसे ये पूरी ऑनलाइन दुनिया को करता है कंट्रोल

इंटरनेट आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है लेकिन क्या आपने कभी...

IPS पूरन ने यौन शोषण-जातिवाद को बढ़ावा दिया,वीडियो में ASI ने लगाए आरोप

  हरियाणा में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रहे वाई पूरण कुमार की आत्महत्या के...

BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 71 नेताओं को मिला टिकट

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार दोपहर को अपने उम्मीदवारों...

More like this

एंटीबायोटिक दवाएं काम नहीं करेंगी तो इंसानों पर क्या पड़ेगा असर,कितनी बढ़ जाएंगी मौतें

अक्सर जब भी गले में खराश, बुखार या मूत्र मार्ग संक्रमण यानी UTI जैसी...

क्या होता है TCP/IP और कैसे ये पूरी ऑनलाइन दुनिया को करता है कंट्रोल

इंटरनेट आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है लेकिन क्या आपने कभी...

IPS पूरन ने यौन शोषण-जातिवाद को बढ़ावा दिया,वीडियो में ASI ने लगाए आरोप

  हरियाणा में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रहे वाई पूरण कुमार की आत्महत्या के...