न्यूज डेस्क
राजधानी दिल्ली में आज तीसरी बार नगर निगम मेयर,डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव हंगामें के कारण स्थगित हो गया है। दिल्ली नगर निगम सदन में पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने कहा, ‘दिल्ली नगर निगम सदन की कार्यवाही अगली तारीख तक स्थगित की जाती है। अब उपराज्यपाल फिर से 20 दिन बाद की तारीख तय करेंगे। एक बार फिर उपराज्यपाल के पास फाइल जाएगी और उनकी स्वीकृति पर नई तारीख का ऐलान होगा।
#WATCH दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में मेयर के चुनाव के दौरान एमसीडी मुख्यालय सिविक सेंटर में हंगामा शुरू हो गया। हंगामे के कारण सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। pic.twitter.com/blBgR8DJGN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2023
पीठासीन अधिकारी ने एल्डरमैन को दिया वोट डालने का अधिकार
इससे पहले बैठक शुरू होने के बाद पीठासीन अधिकारी ने एल्डरमैन को वोट डालने का अधिकार देने का आदेश दिया। साथ ही तीनों चुनाव (मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के छह सदस्य) एक साथ कराने के आदेश दिए। जिस पर आम आदमी पार्टी ने लिखित व मौखिक तौर पर विरोध दर्ज कराया। इसके बाद भाजपा पार्षद शिखा राय ने फिर आप विधायक संजीव झा और अखिलेश त्रिपाठी को कोर्ट से सजा होने की बात कहकर सदन से बाहर करने की मांग की। जिसके बाद भाजपा पार्षद ने हंगामा किया तो पीठासीन अधिकारी ने सदन की बैठक स्थगित कर दी।
सुप्रीम कोर्ट जाएगी आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी दिल्ली में मेयर क चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी। आप नेत्री आतिशी मार्लेना ने कहा मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो, इसको लेकर हम आज ही शीर्ष अदालत में जाएंगे। पिछली बार डॉ. शैली ओबरॉय ने अपनी याचिका वापस ले ली थी। उस समय सीजेआई की अगुआई वाली पीठ ने उन्हें कहा था कि चुनाव की तारीखें घोषित ही चुकी हैं। आशंका के आधार पर हम याचिका पर सुनवाई नहीं कर सकते। भविष्य में कोई दिक्कत होने पर आप यहां आ सकती हैं।
एक महीने में तीसरी बार टाला गया मेयर चुनाव
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में 7 दिसंबर को एमसीडी के चुनाव नतीजे आए थे, लेकिन आज तक मेयर नहीं मिल सका है। एक महीने में तीसरी बार आज हंगामे के चलते एमसीडी की कार्यवाही बाधित हुई। दरअसल, पीठासीन अधिकारी ने आम आदमी पार्टी के दो विधायकों का वोटिंग राइट रद्द कर दिया, जिस पर हंगामा शुरू हो गया। इससे पहले 6 जनवरी और 24 जनवरी को भी कोशिश फेल रही थी। आज एमसीडी मेयर के चुनाव से पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने अपने पार्टी पार्षदों को फिर से चुनाव रोकने का निर्देश दिया है।