Homeदेशदिल्ली में तीसरी बार टला एमसीडी मेयर चुनाव, सुप्रीम कोर्ट जाएगी आम...

दिल्ली में तीसरी बार टला एमसीडी मेयर चुनाव, सुप्रीम कोर्ट जाएगी आम आदमी पार्टी

Published on

न्यूज डेस्क
राजधानी दिल्ली में आज तीसरी बार नगर निगम मेयर,डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव हंगामें के कारण स्थगित हो गया है। दिल्ली नगर निगम सदन में पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने कहा, ‘दिल्ली नगर निगम सदन की कार्यवाही अगली तारीख तक स्थगित की जाती है। अब उपराज्यपाल फिर से 20 दिन बाद की तारीख तय करेंगे। एक बार फिर उपराज्यपाल के पास फाइल जाएगी और उनकी स्वीकृति पर नई तारीख का ऐलान होगा।

पीठासीन अधिकारी ने एल्डरमैन को दिया वोट डालने का अधिकार

इससे पहले बैठक शुरू होने के बाद पीठासीन अधिकारी ने एल्डरमैन को वोट डालने का अधिकार देने का आदेश दिया। साथ ही तीनों चुनाव (मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के छह सदस्य) एक साथ कराने के आदेश दिए। जिस पर आम आदमी पार्टी ने लिखित व मौखिक तौर पर विरोध दर्ज कराया। इसके बाद भाजपा पार्षद शिखा राय ने फिर आप विधायक संजीव झा और अखिलेश त्रिपाठी को कोर्ट से सजा होने की बात कहकर सदन से बाहर करने की मांग की। जिसके बाद भाजपा पार्षद ने हंगामा किया तो पीठासीन अधिकारी ने सदन की बैठक स्थगित कर दी।

सुप्रीम कोर्ट जाएगी आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी दिल्ली में मेयर क चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी। आप नेत्री आतिशी मार्लेना ने कहा मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो, इसको लेकर हम आज ही शीर्ष अदालत में जाएंगे। पिछली बार डॉ. शैली ओबरॉय ने अपनी याचिका वापस ले ली थी। उस समय सीजेआई की अगुआई वाली पीठ ने उन्हें कहा था कि चुनाव की तारीखें घोषित ही चुकी हैं। आशंका के आधार पर हम याचिका पर सुनवाई नहीं कर सकते। भविष्य में कोई दिक्कत होने पर आप यहां आ सकती हैं।

एक महीने में तीसरी बार टाला गया मेयर चुनाव

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में 7 दिसंबर को एमसीडी के चुनाव नतीजे आए थे, लेकिन आज तक मेयर नहीं मिल सका है। एक महीने में तीसरी बार आज हंगामे के चलते एमसीडी की कार्यवाही बाधित हुई। दरअसल, पीठासीन अधिकारी ने आम आदमी पार्टी के दो विधायकों का वोटिंग राइट रद्द कर दिया, जिस पर हंगामा शुरू हो गया। इससे पहले 6 जनवरी और 24 जनवरी को भी कोशिश फेल रही थी। आज एमसीडी मेयर के चुनाव से पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने अपने पार्टी पार्षदों को फिर से चुनाव रोकने का निर्देश दिया है।

Latest articles

मुस्लिम लीग और जिन्ना के दबाव में वंदे मातरम का बंटवारा हुआ,पीएम मोदी का बड़ा बयान

लोकसभा में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर हुई चर्चा की शुरुआत...

स्मार्टफोन को डैमेज कर देंगी ये गलतियां, आखिरी वाली मिस्टेक तो 99% लोग करते हैं

आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का बहुत बड़ा हिस्सा बन गया है। हम इससे फोटो...

बंगाल चुनाव की वजह से सदन में हो रही चर्चा, प्रियंका का पीएम मोदी पर सीधा निशाना

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने सदन में वंदे मातरम पर चर्चा में हिस्सा लिया।...

आंख के सामने अचानक छा जाता है अंधेरा, कहीं इन बीमारियों की शुरुआत तो नहीं

आंखों के सामने अचानक अंधेरा छा जाना किसी के लिए भी डरावना अनुभव हो...

More like this

मुस्लिम लीग और जिन्ना के दबाव में वंदे मातरम का बंटवारा हुआ,पीएम मोदी का बड़ा बयान

लोकसभा में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर हुई चर्चा की शुरुआत...

स्मार्टफोन को डैमेज कर देंगी ये गलतियां, आखिरी वाली मिस्टेक तो 99% लोग करते हैं

आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का बहुत बड़ा हिस्सा बन गया है। हम इससे फोटो...

बंगाल चुनाव की वजह से सदन में हो रही चर्चा, प्रियंका का पीएम मोदी पर सीधा निशाना

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने सदन में वंदे मातरम पर चर्चा में हिस्सा लिया।...