Homeदेशबिहार : गया में होगी मांझी बनाम मांझी की लड़ाई ,जदयू...

बिहार : गया में होगी मांझी बनाम मांझी की लड़ाई ,जदयू उम्मीदवार होंगे माउंटेन मैन दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी !

Published on

अखिलेश अखिल
बिहार में तमाशा जारी है । राजनीतिक तमाशा। बीजेपी डाल डाल चल रही है तो जदयू उसे मात देने के लिए पात पात आगे दौड़ रही है । पिछले दिनों जीतनराम मांझी के पुत्र संतोष सुमन ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया। माझी नीतीश पर वार भी किए । माझी की मुलाकात बीजेपी नेताओं से हुई । फिर पता के चला कि बीजेपी ने माझी को गया सीट देने को बात कही है ।नीतीश कुमार को जैसी ही इसकी जानकारी मिली उन्होंने झट से गया से ऐसे उम्मीदवार को घोषणा कर दी जिसके पिता की पहचान दुनिया भर में रही है ।

नीतीश कुमार ने भागीरथ माझी को गया से लोकसभा उम्मीदवार घोषित करने को बात कही है । भागीरथ मांझी ,दशरथ मांझी के पुत्र है । बेहद गरीब है और मुसहर समाज से ही आते है । राजनीति को इस विसात में जीतन राम मांझी की राजनीति अब कहा जायेगी देखने की बात होगी ।

आप कह सकते हैं कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी से मिले झटके से उबरने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा दांव खेला है । नीतीश को अब ऐसा नेता मिल गया है जो मांझी से लड़ाई में अचूक तीर माना जा रहा है । दरअसल, नीतीश ने मुसहर जाति से ही आने वाले माउंटेन मैन दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी और दामाद मिथुन मांझी को अपनी तरफ खड़ा कर लिया है ।साले-बहनोई ने नीतीश की पार्टी जेडीयू ज्वाइन कर ली है । जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई । भागीरथ के पार्टी में आते ही नीतीश ने उन्हें लोकसभा चुनाव का टिकट भी दे दिया ।

जानकारी के मुताबिक, भागीरथ को जीतन राम मांझी की सीट गया से ही टिकट दिया गया है । आरजेडी के नेता और पूर्व मंत्री विजय विजय प्रकाश यादव ने साफ कहा कि गया से भागीरथ मांझी चुनाव लड़ेंगे । उन्होंने कहा कि भागीरथ मांझी को महागठबंधन की ओर से गया सीट से मैदान में जाएगा । वे जीतन राम मांझी से बड़े उम्मीदवार हैं और उन्हें पटकनी देंगे । इससे सीएम नीतीश ने जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन का मंत्रालय रत्नेश सदा को देकर डैमेज कंट्रोल करने का काम किया है ।

बता दें कि जीतन राम मांझी गया लोकसभा क्षेत्र से आते हैं । गया क्षेत्र में उनका अच्छा खासा प्रभाव है, लेकिन इसी सीट से ही भागीरथ भी इसी सीट से आते हैं । ऐसे में दशरथ मांझी के पुत्र को जदयू में शामिल करा कर पार्टी ने बड़ा दांव खेला है । यदि महागठबंधन से गया सीट से भागीरथ मांझी का नाम फाइनल हो गया है तो यह सीट वीवीआईपी सीटों में शामिल हो जाएगी । 2024 में इस सीट पर मांझी बनाम मांझी का महामुकाबला देखने को मिल सकता है । जेडीयू ज्वाइन करने के बाद भारीरथ मांझी ने जीतन राम मांझी पर जमकर हमला किया । उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी ने अपने समाज के लिए कुछ नहीं किया ।

सीएम नीतीश की तारीफ करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी को सीएम बनने का काम किया । हमारे समाज को सम्मान देने का काम किया । हमारे पिता को जो मान-सम्मान नीतीश कुमार ने दिया, उतना किसी ने नहीं दिया । उन्होंने कहा कि हम लोग शुरू से उनके साथ हैं और आगे भी उनके साथ चलेंगे । वहीं बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि महादलित परिवार में पैदा होकर ही महादलित का कल्याण करें, ये जरूरी नहीं हैं । नीतीश कुमार ने महादलित समाज का नहीं होते हुए भी महादलितों के लिए बड़ा काम किया ।

Latest articles

एंटीबायोटिक दवाएं काम नहीं करेंगी तो इंसानों पर क्या पड़ेगा असर,कितनी बढ़ जाएंगी मौतें

अक्सर जब भी गले में खराश, बुखार या मूत्र मार्ग संक्रमण यानी UTI जैसी...

क्या होता है TCP/IP और कैसे ये पूरी ऑनलाइन दुनिया को करता है कंट्रोल

इंटरनेट आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है लेकिन क्या आपने कभी...

IPS पूरन ने यौन शोषण-जातिवाद को बढ़ावा दिया,वीडियो में ASI ने लगाए आरोप

  हरियाणा में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रहे वाई पूरण कुमार की आत्महत्या के...

BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 71 नेताओं को मिला टिकट

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार दोपहर को अपने उम्मीदवारों...

More like this

एंटीबायोटिक दवाएं काम नहीं करेंगी तो इंसानों पर क्या पड़ेगा असर,कितनी बढ़ जाएंगी मौतें

अक्सर जब भी गले में खराश, बुखार या मूत्र मार्ग संक्रमण यानी UTI जैसी...

क्या होता है TCP/IP और कैसे ये पूरी ऑनलाइन दुनिया को करता है कंट्रोल

इंटरनेट आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है लेकिन क्या आपने कभी...

IPS पूरन ने यौन शोषण-जातिवाद को बढ़ावा दिया,वीडियो में ASI ने लगाए आरोप

  हरियाणा में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रहे वाई पूरण कुमार की आत्महत्या के...