Homeदेशममता बनर्जी ने सभा के बीच में ही रोका भाषण, डीएम की...

ममता बनर्जी ने सभा के बीच में ही रोका भाषण, डीएम की सार्वजनिक रूप से खिंचाई

Published on

कोलकाता (बीरेंद्र कुमार): उत्तर 24 परगना जिला की हिंगलगंज के शमशेरनगर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक सभा को संबोधित कर रही थी। इसी दौरान उन्होंने अपना संबोधन बीच में ही रोक दिया और डीएम को फटकार लगाने लगी।

क्या था मामला?

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का यह एक सरकारी कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में उन्होंने मछुआरों को मछली पकड़ने की जाली और हांडी बांटने के साथ-साथ महिलाओं और बच्चों को गर्म कपड़े और जाति प्रमाण पत्र समेत कई परियोजना का लाभ भी प्रदान किया। इस कार्यक्रम में 15 हजार लोगों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े भी उन्हें वितरित करना था, लेकिन उस कार्यक्रम में बहुत ही कम गर्म कपड़े वितरण के लिए लाया गया था। अधिकारी ममता बनर्जी के हाथों कुछ लोगों को टोकन रूप में गर्म कपड़े बटवा कर बाकी कपड़े खुद बांटने के फिराक में थे।

इसी बात पर ममता बनर्जी भड़क गई और सभा के बीच में ही अपना भाषण रोककर डीएम शरद कुमार दिवेदी पर इस बात के लिए जमकर भड़ास निकाली। डीएम शरद कुमार दिवेदी द्वारा यह बताए जाने के बाद कि यहां कुछ लोगों को टोकन के रूप में कुछ लोगों को गर्म कपड़े बांटने के बाद बांकी बचे लोगों को ब्लॉक से गर्म कपड़े बांटने लिए बांकी के गर्म कपड़े को ब्लॉक में ही रखवा दिया गया है। डीएम के इस बात से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भड़क गईं और सभा के लोगों को वहीं बैठ जाने के लिए कहा। साथ ही वे खुद भी वहां बैठ गईं और डीएम को फिर से फटकार लगाते हुए कहा की हम सब यहां तब तक बैठे रहेंगे जबतक की सभी 15 हजार लोगों के लिए गर्म कपड़े यहां नहीं आ जाते हैं।

जल्दबाजी में ब्लॉक से गर्म कपड़े लेकर आ रही गाड़ी हुई दुर्घटना ग्रस्त

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा डीएम को फटकार लगाए जाने के बाद मौके पर मुस्तैद अधिकारियों के निर्देश पर जल्दबाजी में हिंगलगंज के वीडियो ऑफिस से गर्म कपड़े लेकर आ रही गाड़ी रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में गाड़ी का चालक और खलासी घायल हो गया तथा गर्म कपड़े सड़क पर बिखर गए। सभा स्थल पर जल्दी से पहुंचने को लेकर चालक गाड़ी को काफी तेज गति से चला रहा था जिस वजह से यह एक मोड़ के पास रोड के किनारे वाले बिजली के पोल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने घायल ड्राइवर और खलासी की प्राथमिक चिकित्सा की, जिसके बाद चालक और खलासी कपड़े को लेकर सभा स्थल तक गए।

Latest articles

विधानसभा चुनाव के लिए EC ने नियुक्त किए आब्जर्वर,470 अफसर रखेंगे पार्टियों पर नजर

चुनाव आयोग (ईसीआई) ने रविवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और देश भर में...

 तमिलनाडु भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़कर 40 हुई,पीएम ने मुआवजे की घोषणा की

तमिलनाडु के करूर में टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय की रैली के दौरान मची...

अब बच्चों का आधार कार्ड घर बैठे बनवाएं, जानें ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया

भारत में आधार कार्ड पहचान और पते का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है।अब...

मर्दों में लंबे समय से बना हुआ है कमर दर्द, कैंसर हो सकता है

कमर दर्द आजकल एक आम समस्या बन चुकी है।ऑफिस में घंटों बैठना, गलत तरीके...

More like this

विधानसभा चुनाव के लिए EC ने नियुक्त किए आब्जर्वर,470 अफसर रखेंगे पार्टियों पर नजर

चुनाव आयोग (ईसीआई) ने रविवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और देश भर में...

 तमिलनाडु भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़कर 40 हुई,पीएम ने मुआवजे की घोषणा की

तमिलनाडु के करूर में टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय की रैली के दौरान मची...

अब बच्चों का आधार कार्ड घर बैठे बनवाएं, जानें ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया

भारत में आधार कार्ड पहचान और पते का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है।अब...