अखिलेश अखिल
कर्नाटक चुनाव के दौरान ही विपक्षी एकता की कहानी ।सब एक रणनीति के तहत चल रहा है । कर्नाटक में कांग्रेस और बीजेपी के बीच बाजी लगी हुई है । चुनौती बीजेपी को ज्यादा है । बीजेपी को ही सत्ता बचानी है ।कांग्रेस की जीत होती है तो उसका इकबाल बुलंद होगा । बीजेपी की हर होती है तो मोदी का इकबाल गिरेगा । बीजेपी की साख खत्म होगी । इसी बीच एकता को लेकर नीतीश की पैंततरेबाजी बहुत कुछ कह रही है । जैसे ही ममता और नीतीश प्रेस के सामने आए बीजेपी की मुश्किलें बढ़ गई । दोनो ने संभल का ऐलान किया । बाते तो सब कुछ हो गई । सीट को लेकर भी समझ बन गई लेकिन ऐलान केवल यही हुआ कि हम एक साथ लड़ेंगे ।
फिर नीतीश लखनऊ पहुंचे ।बड़ा खेल किया गया। नीतीश और अखिलेश सामने आए और सिर्फ वही बात प्रेस के सामने रखी गई जितनी ज़रूरी थी। अंदरखाने की खबर यही है कि अखिलेश की अगुवाई में यूपी का चुनाव होगा । अखिलेश काफी खुश हुए और नीतीश ने फिर कहा इ हम बदलने नही देंगे ।
नीतीश और तेजस्वी लखनऊ में सपा मुख्यालय पहुंचे थे । वहां अखिलेश ने दोनों नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मुलाकात में अखिलेश के चाचा शिवपाल भी थे । सपा के रणनीतिकार कुछ और नेता भी साथ थे । इस मुलाकात के बाद तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि “देशहित एवं जनहित में सब एकमत”
समाजवादी पार्टी मुख्यालय में काफी देर तक चली मुलाकात के बाद तीनों नेताओं ने मीडिया को संबोधित किया और कहा कि हम साथ मिलकर देश और लोकतंत्र को बचाने के लिए बीजेपी को सत्ता से बेदखल करेंगे। इस मौके पर नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी बातचीत बड़ी सकारात्मक रही। इस समय देश में जो हालात हैं। लोकतंत्र खतरे हैं। देश के लिए कोई काम नहीं हो रहा है सिर्फ प्रचार हो रहा है। सभी दलों से बातचीत जारी है। सब एकजुट होकर 2024 के चुनाव में बीजेपी से लड़ेंगे और उन्हें हराएंगे।
नीतीश कुमार ने कहा कि हम विभिन्न दलों को एकजुट करने के अभियान में लगे हुए हैं आज समाजवादी पार्टी से बात हुई है, दूसरे भी दलों से बातचीत चल रही है। सभी को साथ लेकर बीजेपी को सत्ता से बेदखल करेंगे। इस दौरान नीतीश ने एक बार फिर साफ किया कि हम किसी पद के दावेदार नहीं हैं।
वहीं नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए और बीजेपी को हटाने में हम आपके (नीतीश कुमार) साथ हैं। बीजेपी हटे देश बचे उस अभियान में हम आपके साथ हैं। तीनों नेताओं की मुलाकात के दौरान अखिलेश के चाचा और पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद रहे।
अखिलेश यादव से मुलाकात से पहले नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने आज सुबह कोलकाता पहुंचकर बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी से भी मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद साझा प्रेस कांफ्रेंस में ममता ने कहा कि बीजेपी प्रचार के दम पर खुद को हीरो समझने लगी है, उसे आने वाले चुनावों में जीरो करना है। उन्होंने कहा कि अगले संसदीय चुनाव में सभी विपक्षी दलों को एक साथ आना चाहिए और हम इसके पक्ष में हैं।
गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार विपक्षी एकता को धार देने में जुटे हैं। वह पिछले दिनों दिल्ली के दौरे के दौरान कई विपक्षी दलों से मिले थे। इस दौरान उनकी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी और सीपीआई नेता डी राजा समेत कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात हुई थी।