न्यूज डेस्क
पश्चिम बंगाल के नालपुर में आज सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। सिकंदराबाद से शालीमार आ रही एक्सप्रेस ट्रेन के चार कोच पटरी से उतर गए। घटना सुबह 5:31 बजे के आसपास की है। 3 कोच बेपटरी, जिसमें से एक पार्सल वैन भी शामिल है। तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर यात्रियों को सुरक्षित निकालने में जुटी हुई हैं। घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
रेलवे के मुताबिक, हादसा शनिवार सुबह करीब 5:30 बजे कोलकाता से 40 किलोमीटर दूर नालपुर में हुआ। अधिकारियों ने बताया कि 22850 सिकंदराबाद शालीमार एक्सप्रेस हफ्ते में एक दिन चलती है।ट्रेन जब खड़गपुर डिवीजन के नालपुर स्टेशन से गुजर रही थी, तभी डिब्बे पटरी से उतर गए।
इस हादसे के कारण हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग में यातायात सुबह सुबह पांच बजकर 40 से पूरी तरह से ठप है। दुर्घटना के कारण सेक्शन में चार में से तीन लाइन को पूरी तरह से यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। इसके कारण कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया है। दुर्घटना के बाद से ही राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि हादसे की जांच की जाएगी और जो भी चूक हुई है, उसके लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं ताकि यात्रियों के परिजन संपर्क कर सकें और स्थिति की जानकारी ले सकें।
खड़गपुर हेल्प डेस्क नंबर:
रेलवे: 63764
पी एंड टी: 032229-3764