न्यूज़ डेस्क
आज देश के अधिकतर चैनलों और अख़बारों में भोपाल में कार्यरत संविदा पर सहायक इंजीनियर की नौकरी कर रही हेमा मीणा की कहानी काफी ट्रेंड कर रही है। कहानी इस कर्मी के भ्रष्टाचार की है। इस महिला ने मात्र 13 साल की संविदा वाली नौकरी में कितने करोड़ की संपत्ति बनाई है इसकी जाँच तो चल ही रही है लेकिन अभी तक कहानी सामने आई है उसके मुताबिक उसकी सात करोड़ की संपत्ति तो एक ही ठिकाने से बरामद हुई है। कहा जा रहा है कि इस महिला कर्मी ने कई जिलों तक अपनी संपत्ति का विस्तार किया है। बता दें कि इस कर्मी को आज भी मात्र 30 हजार रुपये वेतन के तौर पर मिलते हैं।
हेमा मीणा भ्रष्टाचार की नमूना है। इस महिला कर्मी के रुतवे और खेल की कहानी शिवराज सरकार के लिए भी किसी आफत से कम नहीं। हेमा मीणा हाउसिंग कॉर्पोरेशन में सहायक इंजीनियर है लेकिन इसके जाल में बड़े -बड़े लोग रहे हैं। पूरे हाउसिंग विभाग को तो इसने चूना लगाया है रज्य के और विभागों में भी अपनी पहुँच बनाकर दलाली का काम करती रही और लोग ,अधिकारी ,नेता इस पर लट्टू होते रहे। इसकी कहानी जब लोकायुक्त के पास पहुंची तो लोकायुक्त भी सन्न रह गए ,जांच शुरू हुई और छापे पड़ने लगे तो लोकायुक्त भी दांग रह गए। भोपाल के लोग अब कहने लगे हैं कि जब एक छोटा संविदा कर्मचारी इतना धन बना सकता है तो औरो की बात क्या की जाए।
गुरूवार की सुबह भोपाल से 19 किमी दूर उनके बिलखिरिया स्थित आवास, फार्म हाउस और कार्यालय पर लोकायुक्त ने छापा मारा। तलाश अभी भी जारी है। अब तक 7 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी मिल चुकी है। लोकायुक्त टीम का मानना है कि प्रॉपर्टी का मूल्यांकन करने में दो दिन लग सकते हैं। इस भ्रष्ट संविदा अधिकारी की रहीसी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसने घर पर 30 लाख रुपए का टीवी लगा रखा था। फार्म में 100 से ज्यादा महंगी नस्ल के कुत्ते मिले हैं। इनके लिए रोटी बनाने के लिए ढाई लाख रुपए की मशीन है। बंगले में बनवाए गए बड़े से गैराज में थार समेत 20 लग्जरी कार खड़ी मिलीं। लग्जरियस लाइफ की शौकीन हेमा खुद को आईपीएस बताती है। बंगले के कर्मचारियों से बात करने के लिए वॉकी-टॉकी का यूज करती है। बंगले में जैमर लगा रखा है। 20 हजार वर्ग फीट जमीन पर यह आलीशान बंगला हेमा ने पिता के नाम बनवाया है। इसकी लागत 1 करोड़ रुपए है।
इतना ही नहीं, भोपाल, रायसेन और विदिशा के कई गांवों में जमीन के दस्तावेज मिले हैं। हार्वेस्टर, धान बुवाई मशीन, ट्रैक्टर और खेती में काम आने वाले इंस्ट्रूमेंट खरीदी के भी डॉक्यूमेंट्स बरामद हुए हैं। बंगले से पुलिस हाउसिंग बोर्ड का सरकारी सामान भी मिला है। टीम इसे क्रॉस चेक करा रही है।लोकायुक्त एस पी मनु व्यास ने बताया कि हेमा मीणा के खिलाफ 2020 में आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में केस किया गया है।