विकास कुमार
लैंड फॉर जॉब घोटाले मामले में लालू परिवार संकट में फंसता नजर आ रहा है। अब सीबीआई ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में लैंड फॉर जॉब घोटाले मामले में चार्जशीट दाखिल किया है। चार्जशीट में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को आरोपी बनाया गया है। राउज एवेन्यू कोर्ट अब 12 जुलाई को इस केस की सुनवाई करेगा। नौकरी के बदले जमीन घोटाले में सीबीआई लालू यादव और राबड़ी देवी के खिलाफ पहले ही चार्जशीट दायर कर चुकी है।
वहीं तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट दायर करने पर आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। यादव ने कहा कि सीबीआई का बेजा इस्तेमाल किया जा रहा है,और मोदी सरकार सही और गलत के बीच का फर्क भूल गई है। वहीं जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने भी मोदी सरकार पर बदले की राजनीति से काम करने का आरोप लगाया है। वहीं बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि लालू परिवार अपने कर्मों की सजा भुगत रहा है।
ये मामला लालू यादव के परिवार को तोहफे में जमीन देकर बदले में लोगों को रेलवे में कथित तौर पर नौकरी देने से संबंधित है। ये मामला 2004 से 2009 के बीच का है जब लालू यादव रेल मंत्री थे। सीबीआई का आरोप है कि जो जमीन ली गई थी वो राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती के नाम पर भी ली गई थी। इस मामले में सीबीआई ने लालू यादव और राबड़ी देवी से बीते मार्च के महीने में घंटों पूछताछ की थी। अब इसी मामले में तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दायर करने से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।