राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर विदेश दौरे पर सिंगापुर जाएंगे। आरजेडी अध्यक्ष गुरुवार की सुबह अपनी पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। दिल्ली में उनका रूटिंग हेल्थ से चेकअप होगा और इसके बाद वे वहां से सिंगापुर के लिए रवाना होंगे ।सिंगापुर में उनका किडनी ट्रांसप्लांटेशन के बाद होने वाला नियमित चेकअप किया जाएगा ।गौरतलब है कि दिसंबर 2022 में लालू यादव के किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था
लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य अपने पति एवं बच्चों के साथ सिंगापुर में रहती हैं। रोहिणी ने ही अपने पिता को किडनी दान कर एक नजीर पेश की थी। इसके बाद इस साल हुए लोकसभा चुनाव में रोहिणी ने सक्रिय राजनीति में एंट्री भी की और सारण सीट से आरजेडी की टिकट पर चुनाव लड़ा। हालांकि राजीव प्रताप रूडी से उन्हें हार का सामना करना पड़ा चुनाव खत्म होने के बाद वह वापस सिंगापुर लौट गई लेकिन उन्होंने जल्दी ही सारण आने की बात कही है।
5 दिसंबर 2022 को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। यह सर्जरी सफल हुई थी। इसके बाद कुछ महीनो तक लालू ने घर में ही रहकर आराम किया एवं डॉक्टर की सलाह पर सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बनाए रखी। अब लाल यादव स्वस्थ हैं।हालांकि डॉक्टर ने उन्हें समय- समय पर रुटीन चेकअप कराने की सलाह दी है।इसी सिलसिले में वह फिर से सिंगापुर जा रहे हैं।