विकास कुमार
पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर को एटीएस ने हिरासत में ले लिया है। पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी में अब जासूसी का एंगल आ गया है। सोमवार को सीमा को एटीएस ने ग्रेटर नोएडा स्थित उसके घर से हिरासत में ले लिया है। एटीएस सीमा के साथ ही उसके चार बच्चों और सचिन को भी अपने साथ ले गई है। बताया जा रहा है कि किसी खुफिया जगह पर सीमा हैदर से पूछताछ की जा रही है।
इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी आईबी को इनपुट मिला है कि सीमा हैदर का चाचा पाकिस्तानी सेना में सूबेदार है। और सीमा हैदर का भाई भी पाकिस्तानी आर्मी में हैं जबकि इससे पहले सीमा ने अपने भाई को लेकर कहा था कि वह सेना में नहीं है, बल्कि सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा है। आईबी से इनपुट मिलने के बाद एटीएस पूरी तरह से एक्शन में आ गई। सीमा हैदर के पासपोर्ट को भी जांच के लिए भेजा गया है। साथ ही, उसकी मोबाइल डिटेल्स की भी दोबारा जांच की जा रही है। वहीं नोएडा पुलिस ने सीमा के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। सचिन के परिवार को किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है। सचिन के घरवालों ने दरवाजे बंद कर लिए हैं।
सीमा का जासूसी एंगल
- सीमा और सचिन के पास से तीन फर्जी आधार कार्ड बरामद
- आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर सीमा को बताया सचिन की पत्नी
- पाकिस्तानी आई कार्ड देखकर वकील ने शादी करवाने से किया था मना
- सीमा हैदर के पास से मिले हैं चार मोबाइल फोन
- सीमा के एक मोबाइल में लगा था पाकिस्तानी सिम
- सीमा अपने साथ लाई है दो वीसीआर कैसेट
- आईबी और एटीएस खंगाल रही है सीमा की हिस्ट्री
सीमा हैदर एक अबूझ पहेली बन गई है। देश की खुफिया एजेंसियां ही अब सीमा हैदर की मिस्ट्री को सुलझा सकती है। अगर सीमा हैदर पाकिस्तानी जासूस है तो उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।