Homeदेशपाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे कुलदीप! पूर्व क्रिकेटर के इस बयान ने...

पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे कुलदीप! पूर्व क्रिकेटर के इस बयान ने मचाया बवाल

Published on

एशिया कप 2025 में कुलदीप यादव ने UAE के खिलाफ 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बने।संजय मांजरेकर के तंज के बाद अब इस बात की चर्चा तेज ही गई है कि क्या पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्हें मौका मिलेगा?

एशिया कप 2025 की शुरुआत भारतीय टीम के लिए शानदार रही।यहां स्पिनर कुलदीप यादव ने अपने जादू से UAE की बल्लेबाजी लाइन-अप को तहस-नहस कर दिया।दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कुलदीप ने मात्र 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट झटके, जिसमें उनका एक ओवर हैट्रिक जैसी सनसनीखेज गेंदबाजी से भरा रहा। टीम इंडिया ने यह मुकाबला आसानी से 4.3 ओवर में जीत लिया और कुलदीप को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।इसके बावजूद सोशल मीडिया पर सवाल उठे कि क्या अगले बड़े मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भी कुलदीप को मौका मिलेगा या नहीं? दरअसल, यह बहस तब तेज हुई जब कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कुलदीप की स्थिति को लेकर टीम इंडिया मैनेजमेंट पर तंज कसा।

कुलदीप यादव ने इस मैच में गेंदबाजी की शुरुआत संभलकर की।पहला ओवर भले ही विकेट लेस रहा लेकिन दूसरे ओवर में जैसे ही उन्होंने लय पकड़ी, यूएई की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।महज़ 7 गेंदों में उन्होंने तीन बल्लेबाजों को आउट किया और फिर चौथा विकेट लेकर पारी पर पूरी तरह नियंत्रण जमा लिया।नतीजा ये रहा कि पूरी यूएई टीम सिर्फ 57 रन पर सिमट गई।भारत ने लक्ष्य को 25 गेंदों में हासिल कर लिया। इस प्रदर्शन से एक बार फिर साबित हुआ कि कुलदीप छोटे मैदान और बड़े टूर्नामेंट दोनों में मैच विनर साबित हो सकते हैं।

कुलदीप की धमाकेदार गेंदबाजी के दौरान ही संजय मांजरेकर ने सोशल मीडिया पर लिखा,कुलदीप ने एक ओवर में 3 विकेट ले लिए हैं, अब शायद अगला मैच नहीं खेलेंगे।मांजरेकर का यह बयान किसी रणनीति की झलक नहीं बल्कि एक व्यंग्य था।दरअसल, कुलदीप कई बार भारतीय टीम मैनेजमेंट के अजीब फैसलों का शिकार बने हैं।अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें बाहर बैठाया गया है। मांजरेकर का पोस्ट इसी असंतोष की ओर इशारा करता था, जो फैन्स भी लंबे वक्त से महसूस करते आए हैं।

कुलदीप यादव का करियर हमेशा आसान नहीं रहा।2019 सिडनी टेस्ट में उन्होंने 5 विकेट चटकाए लेकिन अगले ही मैच में ड्रॉप कर दिए गए।2021 में सिर्फ एक टेस्ट का मौका मिला और फिर दो साल बाद वापसी हुई।बांग्लादेश के खिलाफ 2022 में 5 विकेट लेने के बाद भी उन्हें बाहर बैठाया गया। यही नहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबलों में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।जब उन्हें सुपर-4 में उतारा गया, तब उन्होंने शानदार गेंदबाजी कर टीम को जीत दिलाई।यह सिलसिला लगातार सवाल खड़े करता है कि आखिर अच्छे प्रदर्शन के बावजूद कुलदीप को क्यों नजरअंदाज किया जाता है।
पाकिस्तान मैच से पहले उठे सवाल
अब जबकि पाकिस्तान के खिलाफ अगला मुकाबला तय है, फैन्स और क्रिकेट विशेषज्ञों के बीच यह चर्चा गर्म है कि क्या कुलदीप को प्लेइंग-11 में जगह मिलेगी। पाकिस्तान की मजबूत बैटिंग लाइन-अप के खिलाफ भारत को निश्चित रूप से स्पिन का बड़ा हथियार चाहिए. कुलदीप का हालिया प्रदर्शन इस बात को पुख्ता करता है कि उन्हें मौका मिलना चाहिए
हालांकि, टीम मैनेजमेंट की रणनीति अक्सर चौंकाने वाली रही है। यही कारण है कि मांजरेकर का तंज सोशल मीडिया पर इतना चर्चा में है। अगर इस बार भी कुलदीप को बाहर किया गया तो यह सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं बल्कि टीम की सोच पर भी सवाल खड़े करेगा।

Latest articles

विधानसभा चुनाव के लिए EC ने नियुक्त किए आब्जर्वर,470 अफसर रखेंगे पार्टियों पर नजर

चुनाव आयोग (ईसीआई) ने रविवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और देश भर में...

 तमिलनाडु भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़कर 40 हुई,पीएम ने मुआवजे की घोषणा की

तमिलनाडु के करूर में टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय की रैली के दौरान मची...

अब बच्चों का आधार कार्ड घर बैठे बनवाएं, जानें ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया

भारत में आधार कार्ड पहचान और पते का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है।अब...

मर्दों में लंबे समय से बना हुआ है कमर दर्द, कैंसर हो सकता है

कमर दर्द आजकल एक आम समस्या बन चुकी है।ऑफिस में घंटों बैठना, गलत तरीके...

More like this

विधानसभा चुनाव के लिए EC ने नियुक्त किए आब्जर्वर,470 अफसर रखेंगे पार्टियों पर नजर

चुनाव आयोग (ईसीआई) ने रविवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और देश भर में...

 तमिलनाडु भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़कर 40 हुई,पीएम ने मुआवजे की घोषणा की

तमिलनाडु के करूर में टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय की रैली के दौरान मची...

अब बच्चों का आधार कार्ड घर बैठे बनवाएं, जानें ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया

भारत में आधार कार्ड पहचान और पते का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है।अब...