Homeदेशकोलकाता बलात्कार-मर्डर केस : दिल्ली में रासुका की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन...

कोलकाता बलात्कार-मर्डर केस : दिल्ली में रासुका की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी 

Published on

न्यूज़ डेस्क 
कोलकत्ता बलात्कार कांड के बाद देश और दुनिया भर में विरोध प्रदर्शन जारी है और स्वास्थ्य सेवाएं लगभग चरमरा सी गई है। हालांकि इस बीच सरकार की तरफ से कलाई तरह के आश्वासन भी दिए गए हैं लेकिन डॉक्टरों का विरोध आज भी जारी है। दिल्ली में डॉक्टर्स और मेडिकल के छात्र अब राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को लेकर सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। 

डॉ. एस.के. पोद्दार ने कहा कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन 24 घंटे की हड़ताल का आह्वान किया था, लेकिन अब तक हमारी कोई भी मांग पूरी नहीं हुई है।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम जो बहुत पहले संसद में पेश किया गया था, उसे राज्यसभा में भी पेश किया गया, लेकिन बाद में ठंडे बस्ते में डाल दिया गया और आठ साल से यह ठंडे बस्ते में पड़ा है। हम चाहते हैं कि जिस लड़की के साथ अन्याय हुआ है, उसे न्याय मिले।

डॉ. मलिक ने कहा कि पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ जो हुआ वह जघन्य अपराध है। इस घटना से डॉक्टर बनने के लिए पढ़ाई कर रही लड़कियों के मन में डर पैदा हो गया है। हम सरकार से अपील करते हैं कि ऐसे सख्त कानून बनाए जाएं जिससे अपराधियों को सख्त सजा मिल सके।

डॉ. चाहत वर्मा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जो कुछ भी हुआ है वह बहुत शर्मनाक है। मुख्य आरोपी अब तक पकड़ा नहीं गया है और जो कुछ भी बताया जा रहा है वह सही नहीं है। वहां जांच में क्या हो रहा है, इसके बारे में सही जानकारी नहीं मिल पा रही है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में देश भर में डॉक्टर गुस्से में हैं। उनके हड़ताल पर जाने के कारण स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया है। एक आधिकारिक बयान में मंत्रालय ने कहा कि वह स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपाय सुझाने हेतु एक समिति गठित करेगा।

बयान में कहा गया है, “संगठनों ने कार्यस्थल पर स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता के संबंध में अपनी मांगें रखी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने प्रतिनिधियों की मांगों को सुना है और उन्हें स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास का आश्वासन दिया है।”

Latest articles

डायग्नोसिस और सर्जरी में पूरी तरह क्लिनिकल रहें, व्यवहार में क्लिनिकल न बनें,

डायग्नोसिस और सर्जरी में आप पूरी तरह से क्लिनिकल बनिये, लेकिन व्यवहार में क्लिनिकल...

मालेगांव ब्लास्ट मामले में साध्वी प्रज्ञा समेत सभी आरोपी बरी, NIA कोर्ट का बड़ा फैसला

मालेगांव ब्लास्ट मामले में एनआईए की विशेष अदालत ने आज बड़ा फैसला सुनाया है।...

ट्रंप के टैरिफ बम पर संसद में सरकार ने कहा- जरूरी कदम उठाएंगे

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिका की ओर से लगाए गए...

बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच, तो कौन बनेगा विजेता, किसके हक में जाएगी सीरीज?

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है।...

More like this

डायग्नोसिस और सर्जरी में पूरी तरह क्लिनिकल रहें, व्यवहार में क्लिनिकल न बनें,

डायग्नोसिस और सर्जरी में आप पूरी तरह से क्लिनिकल बनिये, लेकिन व्यवहार में क्लिनिकल...

मालेगांव ब्लास्ट मामले में साध्वी प्रज्ञा समेत सभी आरोपी बरी, NIA कोर्ट का बड़ा फैसला

मालेगांव ब्लास्ट मामले में एनआईए की विशेष अदालत ने आज बड़ा फैसला सुनाया है।...

ट्रंप के टैरिफ बम पर संसद में सरकार ने कहा- जरूरी कदम उठाएंगे

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिका की ओर से लगाए गए...