न्यूज़ डेस्क
सपा नेता रामगोपाल यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा है कि कर्नाटक चुनाव में बीजेपी की हालत पतली है और अहंकार से भरी बीजेपी को वहाँ चुनाव में करारी हार होगी। बीजेपी को 30 से 40 सीटों से ज्यादा नहीं मिलेगी। उन्होंने यह भी यह भी कहा कि कांग्रेस वहाँ सत्ता पर काबिज होगी और बीजेपी को यह चुनाव आईना दिखाएंगे। रामगोपाल यादव इटावा में पत्रकारों से बात कर रहे थे। यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री से लेकर भाजपा के दिग्गज कर्नाटक में वोट मांगने के लिए जा रहे हैं मगर सच्चाई यह है कि भाजपा की हालत कर्नाटक में पतली है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुये उन्होने कहा कि सीएम की भाषा शैली संत जैसी नहीं है। भगवा पहनने वाले के सम्मान में सभी लोग नतमस्तक रहते है लेकिन मुख्यमंत्री योगी जिस भाषा को बोलते है वो संत की भाषा हो ही नहीं सकती।
बसपा प्रमुख मायावती पर प्रहार करते हुए कहा कि हर कोई यह बात भली-भांति जानता है कि बसपा भाजपा की बी टीम है। उन्होंने दावा किया कि सपा निकाय चुनाव में बड़ी जीत हासिल करेगी। भाजपा की सरकार में नगर निगम , नगर पालिका परिषद को कोई बजट नही दिया गया, नतीजे के तौर पर शहरी इलाकों में कोई काम काज नही हो सका है जबकि अखिलेश सरकार में बड़े पैमाने पर शहरी क्षेत्रों में नगर पालिकाओं को नगर ने को बजट दिया गया था जिसके वजह से शहरी क्षेत्रों में खासी तादात में विकास योजनाएं संचालित हुई जिसका फायदा स्थानीय जनता को मिला था।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने कोई काम नही किया जगह जगह कूड़े के ढेर लगे है इसी लिये जनता सपा को वोट देना चाहती है। उन्होंने कहा कि जब भाजपा के पास कुछ नही होता है तो सपा नेताओं को सिर्फ गाली देने लगते है।
मुख्तार अंसारी और उसके भाई अफजल अंसारी की सजा को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ मुकदमे होते हैं जो गंभीर होते हैं हमें उस पर नहीं बोलना चाहिए। न्यायालय से जुड़ा मामला है। न्यायालय के मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती।