न्यूज़ डेस्क
कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि कनकपुरा भविष्य में बेंगलुरु का हिस्सा होगा। इतना कहते ही कर्नाटक की राजनीति गर्म हो गई। जनता दल सेक्युलर नेता एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने शिवकुमार के इस बयान आपत्ति जताई है। कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि श्री शिवकुमार चाहते हैं कि भूमि की दरें बढ़ें, क्योंकि उनके पास कनकपुरा में बहुत सारी जमीन है। मौजूदा समय में कनकपुरा रामनगर जिले का हिस्सा है।
उल्लेखनीय है कि कनकपुरा के पास शिवनहल्ली में बोलते हुए शिवकुमार ने लोगों से आग्रह किया कि वे बेंगलुरु के लोगों को अपनी जमीन न बेचें। उन्होंने कहा, “मैं न तो आपकी जेबों में पैसा भर सकता हूं, न ही हर किसी को घर दे सकता हूं, लेकिन भगवान ने मुझे आपकी संपत्ति 10 गुना बढ़ाने की शक्ति दी है… हम बेंगलुरु जिले का हिस्सा हैं। यह सब बेंगलुरु का हिस्सा होगा। हर टुकड़ा प्रति फुट की कीमत पर जमीन बेची जाएगी। इसलिए, जमीन मत बेचो। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि यहां का हर परिवार अमीर हो जाए। मैं जो कुछ भी कर सकता हूं वह करूंगा। “
बता दें कि शिवकुमार कनकपुरा का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह निर्वाचन क्षेत्र पहले बेंगलुरु ग्रामीण जिले का हिस्सा था। कनकपुरा को 2007 में रामनगर जिले का हिस्सा बनाया गया था।
वहीं, श्री कुमारस्वामी रामनगर जिले के चन्नापटना निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने श्री शिवकुमार पर कटाक्ष किया और जोर देकर कहा कि कनकपुरा को रामनगर जिले का हिस्सा रहना चाहिए।
उन्होंने कहा, “कनकपुरा और उसके आसपास किसकी संपत्ति है? उनमें से कितनी बेनामी हैं? कितनी जमीनों पर अवैध कब्जा किया गया? क्या यह इन सभी संपत्तियों को नियमित करने का नाटक है?”