Homeदुनियाजानिए पीएम मोदी से मिलकर सुंदर पिचाई ने क्या घोषणा की है...

जानिए पीएम मोदी से मिलकर सुंदर पिचाई ने क्या घोषणा की है —-

Published on


न्यूज़ डेस्क 

अमेरिका में तीन दिनों के राजकीय दौरे पर गए पीएम मोदी हालांकि आज मिस्र पहुँच गए हैं। मिस्र में उनका कई क्रायक्रम है। वे बोहरा समाज से भी मिलेंगे और कई द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर भी करेंगे। पीएम मोदी की यह यात्रा श्रृंखला 25 तारीख को ख़त्म हो जाएगी।    
 लेकिन अमेरिका में पीएम मोदी की यात्रा कई बातों को लेकर काफी चर्चा में रही। उनकी सबसे अहम कार्यक्रमों में से एक था भारतीय और अमेरिकी कारोबारियों के साथ मुलाकात और बात। उन्होंने अमेरिकी कारोबारियों से भी भारत में निवेश करने की अपील की है। देखना होगा कि आने वाले समय में भारत में कितनी अमेरिकी कंपनियां भारत में आती है।    
  पीएम मोदी से सुंदर पिचाई की भी मुलाकात हुई है। इसके साथ ही अमेजॉन के एंड्रयूज जैसी से भी पीएम मोदी मिले हैं। सुंदर पिचाई गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ हैं। गूगल ने भारत के डिजिटाइजेशन फंड में 10 अरब डॉलर निवेश करने की घोषणा की है। पिचाई ने कहा कि डिजिटल इंडिया के लिए मोदी का विजन दूसरे देशों के लिए एक ब्लूप्रिंट हो सकता है। गूगल ने साथ ही गुजरात की गिफ्ट सिटी में ग्लोबल फिनटेक ऑपरेशन सेंटर खोलने की भी घोषणा की है। दूसरी ओर ऐमजॉन ने कहा है कि वह भारत में रोजगार बढ़ाने और छोटी तथा मझोली कंपनियों को डिजिटाइज करने में मदद करेगी।         
     पिचाई ने मोदी से मिलने के बाद कहा कि अमेरिका के ऐतिहासिक दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है। गूगल भारत के डिजिटाइजेशन फंड में 10 अरब डॉलर का निवेश कर रही है। साथ ही कंपनी गुजरात की गिफ्ट सिटी में ग्लोबल फिनटेक ऑपरेशन सेंटर खोलेगी। उन्होंने कहा, ‘डिजिटल इंडिया के लिए पीएम का विजन दूरदर्शी है। दूसरे देश भी अब इस ब्लूप्रिंट को अपनाने जा रहे हैं।’            
भारतीय मूल के पिचाई 2004 में गूगल से जुड़े था और 2015 में उन्हें गूगल का सीईओ बनाया गया था। उन्होंने कहा कि गूगल भारत में एक सिंगल यूनिफाइड एआई मॉडल बनाना चाहती है जो 100 से अधिक भारतीय भाषाओं को हैंडल करने में सक्षम होगा। यह कंपनी के ग्लोबल प्रयास का हिस्सा है। इसके तहत कंपनी दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली 1000 भाषाओं को ऑनलाइन लाना चाहती है। इस तरह लोगों को अपनी पसंदीदा भाषा में जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि कंपनी आईआईटी मद्रास में रिस्पॉन्सिबल एआई के लिए एक नए सेंटर को भी सपोर्ट कर रही है।
                  दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के सीईओ एंड्रयू जैसी और बोइंग के सीईओ डेविड एल कैलहन ने भी मोदी से मुलाकात की। कैलहन ने कहा कि मोदी भारत के विकास के लिए जुनून रखते हैं। उनकी एयरोस्पेस और एविएशन में खासी दिलचस्पी है। उनका बड़ा विजन है। उन्होंने कहा कि भारत एविएशन और एयरोस्पेस में बड़ी भूमिका निभा सकता है। अमेजन के सीईओ जैसी ने पीएम मोदी के साथ मीटिंग के बाद कहा कि उनकी कंपनी भारत में अतिरिक्त नौकरियां पैदा करने में मदद करेगी। उन्होंने कहा, हम ज्यादा नौकरियां पैदा करने, छोटी और मझौली कंपनियों का डिजिटाइजेशन में मदद करने और भारत के माल को दुनियाभर में एक्सपोर्ट करने में मदद करना चाहते हैं।

Latest articles

सिर्फ फोटो-वीडियो स्टोर करने लिए नहीं होती पेन ड्राइव,लोग नहीं जानते इसकेजादुई’ इस्तेमाल

ज्यादातर लोग पेन ड्राइव का इस्तेमाल सिर्फ फोटो-वीडियो या फिर फाइलों जैसा डेटा को...

अचानक खड़े होते ही आने लगता है चक्कर, यह किस बीमारी का संकेत?

अचानक कुर्सी से उठते ही चक्कर आना, आंखों के आगे अंधेरा छा जाना या...

ट्रंप को लगेगा 11 हजार वोल्ट का करंट! भारत-EU डील को क्यों कहा जा रहा मदर ऑफ ऑल ट्रेड डील्स

भारत और यूरोपीय संघ के बीच लंबे समय से चल रही फ्री ट्रेड एग्रीमेंट...

किसी के साथ भेदभाव  नहीं. UGC पर मचे बवाल पर धर्मेंद्र प्रधान का बयान,

देशभर में UGC के नए नियम को लेकर भारी विवाद के बीच केंद्रीय मंत्री...

More like this

सिर्फ फोटो-वीडियो स्टोर करने लिए नहीं होती पेन ड्राइव,लोग नहीं जानते इसकेजादुई’ इस्तेमाल

ज्यादातर लोग पेन ड्राइव का इस्तेमाल सिर्फ फोटो-वीडियो या फिर फाइलों जैसा डेटा को...

अचानक खड़े होते ही आने लगता है चक्कर, यह किस बीमारी का संकेत?

अचानक कुर्सी से उठते ही चक्कर आना, आंखों के आगे अंधेरा छा जाना या...

ट्रंप को लगेगा 11 हजार वोल्ट का करंट! भारत-EU डील को क्यों कहा जा रहा मदर ऑफ ऑल ट्रेड डील्स

भारत और यूरोपीय संघ के बीच लंबे समय से चल रही फ्री ट्रेड एग्रीमेंट...