Homeदेश खरगे ने BJP की जीत के दावों को खारिज किया,कहा-‘लोकसभा का दावा...

 खरगे ने BJP की जीत के दावों को खारिज किया,कहा-‘लोकसभा का दावा निकला खोखला’

Published on

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन  की जीत संबंधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दावों को शनिवार को खारिज करते हुए कहा कि इन नेताओं का ‘‘400 पार’’ वाला दावा भी लोकसभा चुनाव में पूरी तरह गलत साबित हुआ था।

खरगे ने गया में ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी  नेतृत्व वाले गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा’’ क्योंकि यह भी स्पष्ट नहीं है कि जनता दल यूनाइटेड अध्यक्ष और सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार को एक बार फिर मुख्यमंत्री पद के लिए समर्थन मिलेगा या नहीं।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री कुछ भी कह सकते हैं। लोकसभा चुनाव से पहले वह ‘400 पार’ कहते रहे, लेकिन हुआ क्या? भाजपा बहुमत से दूर रह गई और अब वह जदयू और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी जैसे सहयोगियों पर निर्भर है।’’

जब उनका ध्यान शाह के इस दावे की ओर दिलाया गया कि बिहार विधानसभा की 243 सीट में से राजग को ‘‘160 से अधिक’’ सीटे मिलेंगी, तो खरगे ने कहा, ‘‘मैं फिर वही कहूंगा—उनका 400 पार वाला दावा याद रखिए, जो बुरी तरह विफल रहा।’’

प्रधानमंत्री के इस आरोप पर भी खरगे ने तीखी प्रतिक्रिया दी कि कांग्रेस राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने में अनिच्छुक थी और उसने दबाव में आकर ऐसा किया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हमें कोई डरा नहीं सकता, यहां तक कि प्रधानमंत्री भी नहीं। महागठबंधन बिहार में सत्ता में आएगा। वह (मोदी) यह बताएं कि क्या ट्रंप ने भी उनके सिर पर ‘कट्टा’ रखा था?’’

उनका यह तंज इस संदर्भ में था कि अमेरिकी राष्ट्रपति कई बार यह दावा कर चुके हैं कि भारत ने इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान के साथ सैन्य टकराव रोकने का निर्णय उनकी मध्यस्थता से लिया था

खरगे ने यह भी सवाल उठाया, ‘‘जब मोदी और शाह यह कह रहे हैं कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन  सत्ता में लौटेगा, तो उन्होंने अब तक नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार क्यों नहीं घोषित किया? बिना नेतृत्व तय किए वे जीत का दावा कैसे कर सकते हैं?’’

इसी बीच, कांग्रेस महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल ने भी ‘पीटीआई-वीडियो’ से बातचीत में मोदी और शाह के 160 से अधिक सीट के दावे पर सवाल उठाए।

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें कैसे पता? क्या वे ज्योतिषी हैं? अगर वे इतने आश्वस्त हैं, तो इसका मतलब है कि कुछ गड़बड़ चल रही है। हमारे नेता राहुल गांधी लगातार ‘वोट चोरी’ को उजागर कर रहे हैं।’’

मोदी के इस बयान पर कि ‘इंडिया गठबंधन’ का घोषणापत्र ‘‘झूठ का पुलिंदा’’ है, दोनों कांग्रेस नेताओं ने पलटवार किया।

बीजेपी पर पलटवार करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका आयोजन का की जीत को लेकर गलत बयान करने की भारतीय जनता पार्टी की पुरानी आदत है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अब इसी रास्ते के पथिक बन गए हैं लोकसभा चुनाव के दौरान भी उन लोगों ने 400 से ज्यादा सीटें जीतने की बात कही थी लेकिन240 पर ही सिमट गई। आधा भी नहीं पहुंच पाए।

Latest articles

भूटान से दिल्ली पहुंचते ही सीधे LNJP पहुंचे पीएम मोदी,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भूटान से दिल्ली लौट आए हैं। एयरपोर्ट पर उतरने...

दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्ध पर खुलासा,तुर्की के जैश के हैंडलर से मिले थे उमर और मुजम्मिल

दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्ध उमर मोहम्मद और मुजम्मिल शकील को लेकर बड़ा खुलासा हुआ...

बिहार में वोटिंग का फाइनल डेटा जारी, महिलाओं ने पुरुषों से कितना ज्यादा वोट डाला?

#Final #voting# data #release #Bihar## women #men बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनों चरणों की...

पावर बैंक में दिख रहे ये संकेत तो समझिए बन चुका है टाइम बम हो सकता है बड़ा हादसा

आज के समय में पावर बैंक हमारी रोजमर्रा की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन...

More like this

भूटान से दिल्ली पहुंचते ही सीधे LNJP पहुंचे पीएम मोदी,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भूटान से दिल्ली लौट आए हैं। एयरपोर्ट पर उतरने...

दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्ध पर खुलासा,तुर्की के जैश के हैंडलर से मिले थे उमर और मुजम्मिल

दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्ध उमर मोहम्मद और मुजम्मिल शकील को लेकर बड़ा खुलासा हुआ...

बिहार में वोटिंग का फाइनल डेटा जारी, महिलाओं ने पुरुषों से कितना ज्यादा वोट डाला?

#Final #voting# data #release #Bihar## women #men बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनों चरणों की...