नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय नोटों पर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की तस्वीर लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा अर्थव्यवस्था की बेहतर स्थिति और देश को विकसित बनाने के लिए ‘देवी-देवताओं के आशीर्वाद’ की भी जरूरत है। केजरीवाल ने कहा कि मेरी केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध है कि भारतीय करेंसी पर एक तरफ गांधी जी और दूसरी तरफ लक्ष्मी और गणेश जी की तस्वीर लगायी जाए। उन्होंने कहा कि मैं ये नहीं कह रहा कि सारे नोट बदले जाएं, लेकिन जो नए नोट छापे जाएं उस पर लक्ष्मी जी और गणेश जी की तस्वीरें हों।
I appeal to the central govt & the PM to put the photo of Shri Ganesh Ji & Shri Laxmi Ji, along with Gandhi Ji’s photo on our fresh currency notes, says Delhi CM & AAP national convenor Arvind Kejriwal pic.twitter.com/t0AWliDn75
— ANI (@ANI) October 26, 2022
केजरीवाल ने इंडोनेशिया का दिया उदाहरण
केजरीवाल ने कहा इंडोनेशिया मुस्लिम देश है। वहां 85 फीसदी मुस्लिम हैं, 2 फीसदी से कम हिंदू हैं। फिर भी उन्होंने अपने नोट पर गणेश जी की तस्वीर छापी है। यह बहुत अहम कदम है, जो केंद्र सरकार को उठाना चाहिए। मैं 130 करोड़ लोगों की तरफ से पीएम से अपील करता हूं कि भारतीय करेंसी पर लक्ष्मी जी और गणेश जी की तस्वीर लगाई जाए।
If Indonesia can do it; choose Ganesh Ji, so can we… I will write to the centre tomorrow or the day after tomorrow to appeal for it… we need the almighty’s blessings apart from the efforts to settle the economic condition of the country: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/jqAOVPOhXg
— ANI (@ANI) October 26, 2022
इंडोनेशिया कर सकता है तो हम क्यों नहीं
केजरीवाल ने कहा कि दिवाली के मौके पर लक्ष्मी-गणेश पूजा करते वक्त उनके मन में ये विचार आया। उन्होंने कहा कि मैं ये नहीं कहता हूं कि इससे अर्थव्यवस्था अच्छी हो जाएगी। लेकिन, भगवान का आशीर्वाद जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा कि इंडोनेशिया कर सकता है तो हम क्यों नहीं। लक्ष्मी जी स्मृद्धि और संपन्नता की देवी हैं और गणेश जी सभी विघ्नों को हरने वाले देवता हैं।