Homeदेशकर्नाटक का फैसला: परिणाम बदले तो भविष्य की सियासत भी बदल जाएगी...

कर्नाटक का फैसला: परिणाम बदले तो भविष्य की सियासत भी बदल जाएगी !

Published on


अखिलेश अखिल 

अभी से थोड़ी देर बात कर्नाटक में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। आठ बजे से मतगणना की प्रक्रिय शुरू है और इसकी पूरी तयारी की गई है। सभी पार्टी के एजेंट मतगणना केंद्र पर तैनात हैं और मतगणना अधिकारी भी अलर्ट। सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था है।  देश की राजनीति में इस चुनावी परिणाम के बड़े असर पड़ने वाले हैं। कांग्रेस की जजेट होती है तो उसे संजीवनी मिलेगी। आगे की राजनीति उसके लिए आसान होगी ,गठबंधन की अगुवाई करने का मौका मिलेगा ,लोकसभा चुनाव पर इसके असर होंगे। और बीजेपी की जीत हो गई तो उसके भी कई मायने होंगे। बीजेपी की जीत का मतलब तो यही होगा कि दक्षिण की राजनीति उसके लिए सुगम हो जाएगी और  जलवा स्थापित होगा और फिर इसके दूरगामी प्रभाव भी होंगे।  इसलिए कर्नाटक का यह चुनाव परिणाम कोई मामूली नहीं होने वाला है। यह देश की राजनीति को बदलने वाला होगा।              
कांग्रेस की जीत से केंद्र में न सिर्फ भाजपा विरोधी मजबूत गठबंधन की संभावना को मजबूती मिलेगी, बल्कि कांग्रेस की विपक्ष की अगुवाई की दावेदारी भी मजबूत होगी। इसके उलट कांग्रेस अगर हारी तो विपक्षी एकता की मुहिम कमजोर पड़ने के साथ विपक्ष की अगुवाई करने संबंधी कांग्रेस का दावा कमजोर होगा। चूंकि इस समय कर्नाटक में लोकसभा की 28 में से 25 सीटें भाजपा के पास हैं, ऐसे में भाजपा की हार से इसका असर उसके लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन पर भी पड़ सकता है। उधर भाजपा अगर राज्य में सत्ता बरकरार रखती है तो पार्टी की अजेय छवि और मजबूत होगी। लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा और प्रधानमंत्री मोदी का दक्षिण के राज्यों में प्रभाव मजबूत होगा।     
कांग्रेस की हार का मतलब है कि गांधी परिवार की प्रासंगिकता पर फिर सवाल उठेंगे। इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का गृह राज्य होने के कारण उनके नेतृत्व क्षमता पर भी सवाल खड़े होंगे। जीत की स्थिति में विपक्ष की अगुवाई करने का कांग्रेस का दावा मजबूत होगा। खड़गे का राजनीतिक कद बढ़ेगा। इसके अलावा गांधी परिवार से जुड़े राहुल गांधी की प्रासंगिकता बची रहेगी।
               राज्य में तीसरी बड़ी राजनीतिक ताकत जेडीएस  की प्रासंगिकता तभी बचेगी जब जनादेश खंडित हो और पार्टी किंगमेकर के रूप में उभरे। खासतौर पर कांग्रेस की सरकार बनने और डीके शिवकुमार को सरकार की कमान मिलने के बाद पार्टी की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। वह इसलिए कि शिवकुमार उसी वोक्कालिगा समुदाय से हैं, जिसकी राजनीति जदएस करती आई है। ऐसे में यह चुनाव जदएस के अस्तित्व से भी जुड़ा हुआ है।     
अगर एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक खंडित जनादेश के साथ जेडीएस  किंगमेकर बनी तो भविष्य की जंग दिलचस्प होगी। भाजपा-कांग्रेस दोनों जेडीएस  को साधना चाहेंगे। जोड़तोड़ की राजनीति चरम पर होगी और फिर लोकतंत्र का एक ने नमूना भी देखने को मिल सकता है। 

Latest articles

AI कितना जरूरी!क्या आपको भी पिछड़ जाने का खतरा सता रहा: टिम कुक  CEO Apple

Apple के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में कंपनी के कर्मचारियों को संबोधित...

रोबोट्स के लिए बना AI ब्रेन’जो देगा इंसानों जैसा दिमाग,मशीन कर सकेगी बड़े कारनामे

अमेरिकी कंपनी Nvidia ने एक पावरफुल कंप्यूटिंग डिवाइस लॉन्च किया है। इसका नाम 'जेटसन...

ट्रंप के टैरिफ पर PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग,अमित शाह, समेत कई बड़े मंत्री शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर को लेकर एक अहम...

पीएम मोदी की डिग्री नहीं होगी सार्वजनिक, CIC के आदेश को हाई कोर्ट ने किया खारिज

दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) के उस आदेश को सोमवार को...

More like this

AI कितना जरूरी!क्या आपको भी पिछड़ जाने का खतरा सता रहा: टिम कुक  CEO Apple

Apple के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में कंपनी के कर्मचारियों को संबोधित...

रोबोट्स के लिए बना AI ब्रेन’जो देगा इंसानों जैसा दिमाग,मशीन कर सकेगी बड़े कारनामे

अमेरिकी कंपनी Nvidia ने एक पावरफुल कंप्यूटिंग डिवाइस लॉन्च किया है। इसका नाम 'जेटसन...

ट्रंप के टैरिफ पर PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग,अमित शाह, समेत कई बड़े मंत्री शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर को लेकर एक अहम...