Homeदेशपश्चिम बंगाल में गरजे जेपी नड्डा, कहा-दीदी ने पश्चिम बंगाल की हालत...

पश्चिम बंगाल में गरजे जेपी नड्डा, कहा-दीदी ने पश्चिम बंगाल की हालत कर दी है खराब

Published on

बीरेंद्र कुमार
पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर आए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नादिया जिला में एक सभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने टीएमसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनको न्यायाधीशों द्वारा दिए गए फैसले भी पसंद नहीं आते और यह उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन का सहारा लेती है। उन्होंने टीएमसी पर पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री आवास योजना और मनरेगा के लिए उपलब्ध केंद्रीय कोष में भारी हेराफेरी करने का भी आरोप भी लगाया। गौरतलब है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के इस द्वि दिवसीय यात्रा में सांगठनिक बैठक और जनसभा करेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नादिया जिला के मायापुर में प्रतिष्ठित इस्कॉन मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए अपने दौरे की शुरुआत की।

पश्चिम बंगाल में पीएम आवास योजना शौचालय निर्माण और मनरेगा में हुआ भ्रष्टाचार

पश्चिम बंगाल के नादिया में अपने भाषण के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है। दुनिया में भारत की पहचान भी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि पहले भारत लेने वाला था ,लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में अब भारत दुनिया को देने वाला बन गया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में पीएम आवास योजना के तहत देश में 3 करोड़ 60 लाख पक्के मकान बनाकर जरूरतमंदों को दिया गया है। इसके बावजूद पश्चिम बंगाल सरकार का हश्र देखिए, यहां पीएम आवास योजना की राशि भी लाभुकों की जगह दूसरे लोग डकार गए। इतना ही नहीं शौचालय निर्माण और मनरेगा योजना में भी पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार हुआ है।

ममता बनर्जी पर साधा निशाना

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि इस राज्य की क्या हालत बना रखी है आपने! उन्होंने कहा कि केंद्र से राशि आने के बावजूद भ्रष्टाचार के कारण योजनाएं, पश्चिम बंगाल में धरातल पर नहीं दिखती है और जब जांच की जाती है,तो ममता दीदी पूरा ठीकरा केंद्र पर फोड़ देती है।

बीजेपी के पक्ष में चुनावी माहौल बनाने का किया प्रयास

बीजेपी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल के इस दौर में 2024 में होने वाली लोकसभा चुनाव की लेकर बीजेपी के पक्ष में हवा बनाने का भी पुरजोर प्रयास किया। इसके तहत जेपी नड्डा ने राज्य की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। इसकी रोकथाम के लिए एकमात्र विकल्प बीजेपी है। उन्होंने राज्य की जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा आप हमें मौका दें, हम आप को सुरक्षित और खुशहाल राज्य देने का वादा करते हैं। इस मौके पर शुभेंदु अधिकारी बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार समेत अन्य नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया।

Latest articles

12 सीटों पर महागठबंधन की आपसी फाइट,बिहार की ‘दोस्ताना जंग’ में नफा- नुकसान

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति न...

सीएम नीतीश ने बताया बिहार में कैसा है माहौल, बोले- याद कीजिये क्या स्थिति थी

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित...

आपके परिवार के लिए कितने लीटर वाला गीजर रहेगा परफेक्ट? दूर करें कन्फ्यूजन

इस महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंडक अब धीरे-धीरे बढ़ रही...

डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर होने पर तेजी से सड़ने लगती है किडनी

डायबिटीज़ और हाई ब्लड प्रेशर दोनों “साइलेंट डिज़ीज़” हैं, जो धीरे-धीरे शरीर को अंदर...

More like this

12 सीटों पर महागठबंधन की आपसी फाइट,बिहार की ‘दोस्ताना जंग’ में नफा- नुकसान

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति न...

सीएम नीतीश ने बताया बिहार में कैसा है माहौल, बोले- याद कीजिये क्या स्थिति थी

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित...

आपके परिवार के लिए कितने लीटर वाला गीजर रहेगा परफेक्ट? दूर करें कन्फ्यूजन

इस महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंडक अब धीरे-धीरे बढ़ रही...