न्यूज डेस्क: भू-धंसाव से प्रभावित उत्तराखंड के जोशीमठ में अब तक 760 भवनों को चिन्हित किया जा चुका है। नये भवनों में भी दरारें आने की खबरें हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को भू-धंसाव से प्रभावित जोशीमठ नगर का जायजा लेने पहुंचे थे और प्रभावितों के लिए अंतरिम सहायता की घोषणा की। जोशीमठ में अब तक 145 परिवारों को अस्थायी राहत शिविरों में भेजा गया है। इस बीच, जोशीमठ के प्रभावित परिवारों के लिए अंतरिम पैकेज के वितरण और पुनर्वास पैकेज की दर निर्धारित करने को लेकर चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गयी है।
सेना के भवनों में भी आयी दरारें
भू-धंसाव के कारण सेना के कई भवनों में भी दरार देखने को मिल रही है। इस पर सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने बताया है कि 25-28 में छोटे-छोटे क्रेक दिखाई दे रहे हैं। जिन जगहों पर यह क्रेक दिखाई दिए हैं वहां से सैनिकों को सुरक्षित जगह भेजा गया है। आर्मी चीफ ने कहा कि अगर जरूरत पड़ेगी तो प्रभावित सैनिकों को स्थायी तरीके से औली शिफ्ट कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के जोशीमठ में जहां तक बाईपास रोड का मामला है, काम अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। लेकिन अग्रिम इलाकों तक हमारी पहुंच और परिचालन संबंधी तैयारियों पर कोई असर नहीं पड़ा है।
जर्जर होटलों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू
इस बीच भू-धंसाव से जर्जर हुए होटल माउंट व्यू के ध्वस्तीकरण का काम आज से शुरू हो गया है। रात होने और हल्की बारिश के चलते होटल गिराने का काम बंद किया गया है। अब शुक्रवार सुबह 10 बजे से काम शुरू होगा। मलारी इन और माउंट व्यू होटल को चरणबद्ध तरीके से गिराया जाएगा। ये होटल टेड़े हो गए हैं। इसे तोड़ना जरूरी है क्योंकि इसके नीचे भी कई घर और होटल हैं और अगर ये ज्यादा धंसेगा तो कभी भी गिर सकता है।
उत्तराखंड: जोशीमठ में प्रशासन द्वारा मलारी इन होटल को ध्वस्त करने की तैयारी शुरू हो गई है। SDRF, NDRF और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद हैं। उपर्युक्त भूमि धंसने के कारण आस-पास की इमारतों और संरचनाओं में दरारें पड़ गई हैं। pic.twitter.com/v5GnbGCsZs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 12, 2023
होटलों को डिस्मेंटल करने में लगेगा एक सप्ताह का समय
चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि दोनों होटलों को डिस्मेंटल करने में एक सप्ताह का समय लगेगा, मेन पावर से ही होटलों को तोड़ा जाएगा, खिड़की, दरवाजे निकालने के बाद दीवारों को ड्रिल कर तोड़ा जाएगा। बता दें कि सीबीआरआई की टीम ने सोमवार को मलारी इन और माउंट व्यू होटल का सर्वे किया था।
उत्तराखंड: जोशीमठ में प्रशासन द्वारा मलारी इन होटल को ध्वस्त किया जाएगा। उपर्युक्त भूमि धंसने के कारण आस-पास की इमारतों और संरचनाओं में दरारें पड़ गई हैं। pic.twitter.com/7exXMwlYW2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 12, 2023