रांची (बीरेंद्र कुमार): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी कार्यालय द्वारा दोबारा जारी किए गए समन को लेकर कांग्रेस विधायकों ने कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के आवास पर एक बैठक की। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए आलमगीर आलम ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति को देखते हुए विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी यूपीए के सभी विधायक साथ हैं ईडी ने सीएम को बुलाया है सीएम जाएंगे।
सीएम के साथ कांग्रेस विधायक ईडी कार्यालय तक जा सकते हैं।
आलमगीर आलम ने कहा कि बहुत से लोग अपने नेता के दीवाने होते हैं। गेहूं के साथ जा सकते हैं। हम गठबंधन में हैं और गठबंधन धर्म निभाएंगे। मोहम्मद की सरकार बढ़िया से काम कर रही है, उसको डिस्टर्ब करने का काम किया जा रहा है। कांग्रेस की रणनीति रही है कि जनता से जो बात हम कर आते हैं।