Homeदेशहेमंत सोरेन करेंगे ईडी का सामना,सुरक्षा में लगे 900 अतिरिक्त पुलिस अधिकारी...

हेमंत सोरेन करेंगे ईडी का सामना,सुरक्षा में लगे 900 अतिरिक्त पुलिस अधिकारी और जवान

Published on

प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी के द्वारा भेजे जाने वाले 7 समन को ठुकराने के बाद आखिरकार ईडी की 8 वीं समन पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी का सामना करने का फैसला कर लिया।हालांकि इस पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय जाने की जगह उन्होंने ईडी के अधिकारियों को ही सीएम आवास बुला लिया है।

दोपहर 12:00 बजे के बाद पूछताछ के लिए सीएम आवास पहुंचे ईडी की टीम

प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी के रांची कार्यालय के अधिकारियों का एक दल शनिवार दोपहर 12:00 बजे के बाद मुख्यमंत्री आवास पहुंचेगा ।इस दल में संभवत दिल्ली के भी कुछ अधिकारी शामिल होंगे। अधिकारियों का दल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके और उनके पारिवारिक सदस्यों द्वारा अर्जित संपत्ति की आर्थिक स्रोतों से जुड़े सवाल पूछ सकता है। साथ ही संबंधित बिंदुओं पर मुख्यमंत्री का बयान भी दर्ज किया जाएगा। इस दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के साथ ईडी ऑफिस और अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी की गई है। ईडी ऑफिस से लेकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर सुरक्षा में कुल 900 पुलिस अफसर और जवान तैनात किए गए हैं। ईडी ऑफिस और मुख्यमंत्री आवास के बाहर बैरिकेडिंग की गई है।

ईडी से मुलाकात का समय और जगह ईडी ने नहीं,हेमंत सोरेन ने की है तय

ईडी के पत्र सह 8 वीं समन के बाद पूछताछ और बयान दर्ज करने की जगह और समय दोनों ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ही तय किया है।गौर तलब है की इससे पूर्व हेमंत सोरेन ने ईडी के 7 समन को ठुकरा दिया था।यहां तक कि वे समन को गैरलोकतांत्रिक करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी गए थे लेकिन वहां भी इन्हें निराशा ही हाथ लगा था।इधर ईडी ने भी अपने 7 समन पर मुख्यमंत्री के नहीं आने के बाद 8 वें समन के साथ भेजे पत्र में इन्हें ही पूछताछ का जगह और समय निर्धारित करने केलिए जहा था,जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूछताछ का जगह मुख्यमंत्री कार्यालय और समय 12 बजे के बाद का चुनकर ईडी को सूचित किया।इधर इस पूरे घटनाक्रम के मद्देनजर जिला प्रशासन ने ईडी कार्यालय सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने अपना बयान दर्ज करने के लिए यदि को अपने सरकारी आवास पर 20 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे के बाद बुलाया है। मुख्यमंत्री द्वारा जगह और समय निर्धारित करने के बाद ईडी की टीम उनका बयान दर्ज करने जा रही है। ईडी ने बड़गई के राजस्व कर्मचारी के घर से जब्त सरकारी दस्तावेज और उसमें की गई छेड़छाड़ के मामले में दर्द प्राथमिकी को ईसीआईआर के रूप में दर्ज किया है। इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ होनी है।

सभी जिलों के उपायुक्तों को सतर्कता बरतने का निर्देश

20 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की होने वाले पूछताछ के दौरान मुख्य सचिव एल खियांगते ने 20 जनवरी को राज्य के सभी जिले में सतर्कता बरतने का निर्देश सभी जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधिकारियों को दिया है ।उन्होंने सभी जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षकों से बात कर शांति और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।मुख्य सचिव ने कहा है कि ऐसी कोई घटना नहीं घटनी चाहिए, जिससे राज्य सरकार की बदनामी हो।शरारती तत्वों और आपराधिक छवि के लोगों को चिन्हित कर उन पर विशेष नजर रखी जाए। संदिग्धों के साथ प्रशासन कड़ाई से पेश आए। शांति भंग करने वाले का प्रयास करने वालों को पड़कर दंडित करने में कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री से ईडी की पूछताछ को लेकर आक्रोशित लोगों पर भी नजर रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने का निर्देश दिया।

ईडी द्वारा मुख्यमंत्री से पूछताछ को लेकर कई जगह हो रहा प्रदर्शन

ईडी द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बार-बार समन दिए जाने और पूछताछ के लिए बुलाए जाने को लेकर साहिबगंज समेत राज्य के कुछ जिलों में प्रदर्शन का दौर जारी है। ईडी के इस कार्रवाई को एक तरफ बताते हुए ऐसे लोगों ने मुख्यमंत्री के समर्थन में शुक्रवार को राज्यपाल कार्यालय के समक्ष भी प्रदर्शन किया था। साथ ही इनलोगों ने अपने आंदोलन को और तेज करने की भी बात कही थी।

Latest articles

अमेरिका से टैरिफ वॉर के बीच पीएम मोदी जाएंगे चीन, गलवान संघर्ष के बाद पहला दौरा

अमेरिका से टैरिफ वॉर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही चीन और जापान...

अमेरिका ने लगाया 25 फीसदी टैरिफ, भारत US पर कितना लगाता है?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत को अभी तक कई बार टैरिफ की धमकी दे...

अमिताभ बच्चन ने शुरू की ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ की शूटिंग, सेट पर पहुंचे बिग बी

कौन बनेगा करोड़पति 17 जल्द ही शुरू होने वाला है। अमिताभ बच्चन के क्विज...

अमिताभ बच्चन ने शुरू की ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ की शूटिंग, सेट पर पहुंचे बिग बी

कौन बनेगा करोड़पति 17 जल्द ही शुरू होने वाला है। अमिताभ बच्चन के क्विज...

More like this

अमेरिका से टैरिफ वॉर के बीच पीएम मोदी जाएंगे चीन, गलवान संघर्ष के बाद पहला दौरा

अमेरिका से टैरिफ वॉर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही चीन और जापान...

अमेरिका ने लगाया 25 फीसदी टैरिफ, भारत US पर कितना लगाता है?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत को अभी तक कई बार टैरिफ की धमकी दे...

अमिताभ बच्चन ने शुरू की ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ की शूटिंग, सेट पर पहुंचे बिग बी

कौन बनेगा करोड़पति 17 जल्द ही शुरू होने वाला है। अमिताभ बच्चन के क्विज...